सुज़ुकी ने पेश की BS6 मानकों वाली नई 2020 ऐक्सेस 125, जल्द भारत में होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लि. ने अपने पहले भारत स्टेज-6 यानी BS6 मॉडल से पर्दा हटा लिया है जो 2020 सुज़ुकी ऐक्सेस 125 है. ये कंपनी के BS4 से BS6 मानकों में बदलाव की भी शुरुआत है. BS6 ऐक्सेस 125 में कई नए फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें ईको असिस्ट इलुमिनेशन, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन, एक्टरनल फ्यूल फिलर कैप और नया एलईडी हैडलैंप शामिल है. स्कूटर में 124सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो अब BS6 मानकों वाला है और 6750 rpm पर 8.6 bhp पावर के साथ 5500 rpm पर 10 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइछिरो हिराओ ने कहा कि, “हम BS6 नियमों के लिए तय सीमा 1 अप्रैल 2020 से पहले BS6 मानकों वाला वाहन लॉन्च करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं. एक दशक से भी ज़्यादा समय से सुज़ुकी ऐक्सेस सैगमेंट की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर्स में एक बनी हुई है जिसने अपनी टैगलाइन ‘कम पीता है' के साथ देशभर के बहुत सारे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. हमने नई सुज़ुकी स्कूटर को और भी ज़्यादा फीचर्स से लैस किया है और हमें विश्वास है कि 2020 सुज़ुकी ऐक्सेस 125 को ग्राहकों का ज़्यादा प्यार मिलेगा.”
ये भी पढ़ें : नई यामाहा फसीनो 125 FI भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 66,430
2020 सुज़ुकी ऐक्सेस 125 BS6 में दिया गया ईको असिस्ट इलुमिनेशन फीचर राइडर को बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देता है. BS6 स्पेशल एडिशन मॉडल ऐक्सेस 125 में सामान्य तौर पर USB सॉकेट दिया जाएगा जो मोबाइल चार्ज करने के लिए है. कंपनी का कहना है कि नया एलईडी हैडलैंप बेहतर थ्रो के साथ चौड़ी बीम देता है जिससे रात को वाहन चलाते समय ज़्यादा बेहतर दिखाई देता है. भारत में नई ऐक्सेस 125 का मुकाबला BS6 मॉडल्स में TVS एनटॉर्क 125, और होंडा ग्राज़िआ के साथ सुज़ुकी की मैक्सी स्कूटर बर्गमैन के साथ भी होगा.