carandbike logo

Carandbike अवार्ड्स 2023: किआ कारेंज ने व्यूअर्स च्वाइस कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2023: Kia Carens Voted Viewers’ Choice Car Of The Year
किआ की बहुमुखी एमपीवी को व्यूअर्स च्वाइस कार ऑफ द ईयर ऑनलाइन पोल में सबसे ज्यादा वोट मिले.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2023

हाइलाइट्स

    कोरियाई कार निर्माता के लिए एक और जीत में बहुमुखी किआ कॉरेंज को दर्शकों द्वारा कारएंडबाइक अवार्ड्स 2023 में व्यूअर्स च्वाइस कार ऑफ द ईयर चुना गया. 2022 में ₹8.99 की  (एक्स-शोरूम) जैसी आकर्षक कीमत पर लॉन्च होने वाली कारेंज ने किआ इंडिया के लिए तत्काल प्रभाव डाला, एमपीवी के बाजार में पेश होने के एक महीने के भीतर 50,000 से अधिक ऑर्डर दिए गए। तब से कारेंज ने खुद को किआ के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक के रूप में स्थापित किया है.

     

    कारेंज भी उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो किआ सेलॉटोस को आधार देता है और छह और 7 सीटों वाली कार रूपों में उपलब्ध है.  मौजूदा एमपीवीज़ की तुलना में कारेंज एक नया विकल्प साबित हुई है और इसने भारत की दो सबसे लोकप्रिय एमपीवी टोयोटा इनोवा और अर्टिगा के बीच मौजूद खाई को भी पाटा है.

     

    किआ के फैशन में कारेंज खरीदारों को चुनने के लिए ढेर सारे पावरट्रेन प्रदान करता है. एमपीवी 1.5-लीटर, नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ-साथ नए-नए पेश किए गए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो एक प्रभावशाली 158 bhp और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करती है. किआ एमपीवी के टर्बो-पेट्रोल (7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) और डीजल (6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर) एडिशन के लिए एक बुद्धिमान मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ-साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी प्रदान करती है.

     

    किआ कॉरेंज पर मानक सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक इस्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, वाहन इस्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, सभी यात्रियों के लिए थ्री पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं.

     

    किआ कॉरेंज की कीमतें वर्तमान में ₹10.45 लाख से शुरू होती हैं और ₹18.45 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 20, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल