carandbike logo

CEAT ने भारतीय बाजार में दो नए दोपहिया टायर पेश किए

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
CEAT Introduces Sportrad and Crossrad Tyres in Indian Market
स्पोर्टराड और क्रॉसराड सीरीज़ के टायर्स को बढ़िया प्रदर्शन वाली मोटरसाइकिलों की क्षमताओं को बढ़ाने और उन्हें मुश्किल इलाकों और मोड़ों पर जाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 21, 2024

हाइलाइट्स

    टायर निर्माता CEAT ने स्टील रेडियल टायरों की एक नई सीरीज़ - स्पोर्टराड और क्रॉसरोड को बाज़ार में पेश किया है. इन्हें बढ़िया प्रदर्शन वाली मोटरसाइकिलों की क्षमताओं को बढ़ाने और उन्हें मुशकिल इलाकों और मोड़ों पर जाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. CEAT के स्टील रेड टायरों में स्टील-बेल्ट रेडियल निर्माण की सुविधा है जो तेज़ रफ्तार पर बेहतर संतुलन देगा, कंपनी ने दावा किया है.

    CEAT new tyre launch 1

    स्पोर्टराड को 270 किमी प्रति घंटे की गति पर तेज़ी से मुढ़ने के लिए तैयार किया गया है. 

     

    80:20 ऑन-ऑफ रोड बायस का दावा करने वाला स्पोर्टराड प्लेटफॉर्म, दो आकारों में अपनी शुरुआत करेगा - 110/70ZR17 और 150/60ZR17. इसे 270 किमी प्रति घंटे की गति पर तेज़ी से मुढ़ने के लिए तैयार किया गया है. इनका इस्तेमाल केटीएम आरसी390, ड्यूक 390, बजाज डोमिनार 400 और टीवीएस अपाचे आरआर310 जैसी बाइक्स पर किया जा सकता है और क़ीमतें रु. 12,500 से शुरु होती है.

    यह भी पढ़ें: होंडा NX500 एडवेंचर टूरर भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 5.90 लाख

    वहीं क्रॉसराड प्लेटफ़ॉर्म, 60/40 ऑन-ऑफ स्प्लिट और 140/60R17 साइज़ के साथ आया है. यामाहा एफजेड और सुजुकी जिक्सर जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों के लिए बने इस टायरों के एक सेट के लिए आपको रु 4,300 चुकाने होंगे.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल