carandbike logo

ड्राइविंग लायसेंस और अन्य कई सुविधाओं के लिए नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Certain Driving License And Registration Related Services Can Now Be Availed Online
ऑनलाइन सुविधाएं देने का मुख्य उद्देश्य इस प्रक्रिया को झंझट मुक्त और बेहद आसान बनाना है जहां लोगों को किसी दफ्तार जाना ही ना पड़े. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 5, 2021

हाइलाइट्स

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी करते हुए यह घोषणा की है कि ड्रायविंग लायसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन की कुछ सेवाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. इसका मतलब कि अब से आधार की पहचान कराने के बाद खुद ही लोग अपना लायसेंस रिन्यू करा सकेंगे, डुप्लिकेट आरसी और इसके जैसे सुविधा पा सकेंगे, और यह काम करने के लिए आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस या आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे. यहां मुख्य उद्देश्य इस प्रक्रिया को झंझट मुक्त और बेहद आसान बनाना है जहां लोगों को किसी दफ्तार जाना ही ना पड़े. फिलहाल मंत्रालय 18 सुविधाओं को संपर्करहित तौर पर उपलब्ध करा रहा है.

    इस सर्कुलर में सड़क पहिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि बेहतर कामकाज के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म के इस्तेमाल को लेकर मिनिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा सभी स्वीक्रतियां मिल गई हैं. जो लोग इन सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन उठाना चाहत हैं, उन्हें अपने आधार की पहचान करानी होगी. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ऐजेंसियों द्वारा संपर्करहित सेवा का लाभ उठाने के लिए लोगों को आधार की ज़रूरत के बारे में हम बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करेंगे जिसके लिए मीडिया और अन्य माध्यमां का सहारा लिया जाएगा.

    kjn47d0gआधार की पहचान कराने के बाद खुद ही लोग अपना लायसेंस रिन्यू करा सकेंगे

    सड़क पहिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर देते हुए कहा कि, “यह सुविधा लोगों का बड़ा भार कर करेगी, यहां उन्हें झंझट रहित सुविधाएं मिलेंगी, और उन्हें किसी के संपर्क में आने की भी ज़रूरत नहीं है. इससे आरटीओ में लागों की भीड़ भी कम होगी, जिससे आने वाले समय में आरटीओ के माध्यम से भी आसानी से काम किए जा सकेंगे.” ऑनलाइन सर्विस 3 मार्च 2021 से काम करने लगी हैं और आपको फिर से बता दें कि सिर्फ आधार नंबर ऑथेंटिकेशन के बाद ही आगे बताई गईं सभी 18 सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रिकॉर्ड 18 घंटों में बनाई 25.54 किमी लंबी सड़क

    1. लर्निंग लायसेंस

    2. ड्राइविंग लायरेंस को रिन्यू कराना

    3. डुप्लिकेट ड्राइविंग लायसेंस

    4. लायसेंस और आरसी में पता बदलना

    5. अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग पर्मिट जारी करना

    6. लायसेंस में से वाहन का कोई प्रकार सरेंडर करना

    7. वाहन के लिए अस्थाई रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन

    8. पूरी बॉडी वाले वाहन के आरसी के लिए आवेदन

    9. डुप्लिकेट आरसी के लिए आवेदन

    10. आरसी के लिए एनओसी जारी करने हेतु आवेदन

    11. वाहन के मालिकाना हक बदलने का नोटिस

    12. वाहन के मालिकाना हम बदलने का आवेदन

    13. आरसी में पता बदलने की जानकारी

    14. मान्यता प्राप्त केंद्र से ड्राइवर ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का आवेदन

    15. डिप्लोमैटिक अफसर के वाहन के लिए रजिस्ट्रेशन का आवेदन

    16. डिप्लोमैटिक अफसर के नए वाहन हेतु रस्ट्रिशन का आवेदन

    17. किराए पर वाहन चलाने के समझौते का समर्थन

    18. किराए पर वाहन चलाने के समझौते का समापन

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल