शेव्रोले बीट एक्टिव की स्पाई तस्वीर कैमरे में कैद, 2017 में भारत में लॉन्च होगी
शेव्रोले इंडिया ने बीट एक्टिव की टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस कार की स्पाई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
हाइलाइट्स
- शेव्रोले बीट एक्टिव को न्यू-जेनेरेशन बीट की तर्ज पर तैयार किया गया है।
- कार में बॉडी क्लैडिंग, फॉक्स स्किड प्लेट और रूफ रेल लगा है।
- ये कार अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी।
शेव्रोले बहुत जल्द भारत में बीट एक्टिव और एसेंशिया को लॉन्च करने वाली है। 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शेव्रोले बीट एक्टिव को पेश किया गया था और उस दौरान इस कार को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
शेव्रोले इंडिया ने बीट एक्टिव की टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस कार की स्पाई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। तस्वीरों पर नज़र डालें तो कार में अतिरिक्त ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया बंपर और रूफ रेल लगाया गया है। कंपनी को इस कार से काफी उम्मीदें हैं।
माना जा रहा है कि न्यू-जेनेरेशन बीट एक्टिव को अगले साल भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस कार को पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। कार की डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही कार दिखने में कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही नज़र आ रही थी।
शेव्रोले बीट एक्टिव के अंदर मोटरसाइकिल की तरह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैशी फैब्रिक और कई नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स कनेक्टिविटी की सुविधा है।
शेव्रोले बीट एक्टिव में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन उपलब्ध होगा। कार का पेट्रोल इंजन 79 बीएचपी का पावर और 108Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल मॉडल 57 बीएचपी का पावर और 150Nm का टॉर्क देगा। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
फोटो साभार: Motor.Vikatan.com
शेव्रोले इंडिया ने बीट एक्टिव की टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस कार की स्पाई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। तस्वीरों पर नज़र डालें तो कार में अतिरिक्त ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया बंपर और रूफ रेल लगाया गया है। कंपनी को इस कार से काफी उम्मीदें हैं।
माना जा रहा है कि न्यू-जेनेरेशन बीट एक्टिव को अगले साल भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस कार को पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। कार की डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही कार दिखने में कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही नज़र आ रही थी।
शेव्रोले बीट एक्टिव के अंदर मोटरसाइकिल की तरह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैशी फैब्रिक और कई नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स कनेक्टिविटी की सुविधा है।
शेव्रोले बीट एक्टिव में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन उपलब्ध होगा। कार का पेट्रोल इंजन 79 बीएचपी का पावर और 108Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल मॉडल 57 बीएचपी का पावर और 150Nm का टॉर्क देगा। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
फोटो साभार: Motor.Vikatan.com
Last Updated on August 10, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.