कोरोनावायरस: ह्यूंदैई इंडिया की PM CARES में रू 7 करोड़ की मदद
हाइलाइट्स
भारत के नागरिकों के लिए कोरोवायरस के ख़िलाफ कड़ी जंग में ह्यूंदैई मोटर इंडिया का समर्थन लगातार जारी है. तकरीबन हर दिन कंपनी की तरफ से कोई नई पहल की जा रही है जिसका फायदा सरकारों से ले कर चिकित्सा अधिकारियों और मरी़ज़ों तक सभी को हो रहा है. अपने नए और बेहद ज़रूरी कमद में कोरियोई कार निर्माता ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए ख़ासतौर पर बनाए गए PM CARES फंड में 7 करोड़ रुपये की बड़ी राशि देने का एलान किया है.
ह्यूंदैई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, एसएस किम ने कहा, “हमारी नींव के मूल मूल्य हमें समाज की बेहतरी के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं. PM CARES फंड में हमारा योगदान इस संकट के बीच भारत के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का सबूत है. इस जैसे चुनौतीपूर्ण समय में हम 'मानवता के लिए प्रगति' लाने का वादा कर रहे हैं और भारत को इस बीमारी को हराने में मदद करना जारी रखेंगे. "
ह्यूंदैई ने अपने लोगो में काल्पनिक परिवर्तन कर के हाथों को साफ रखने की बात भी की है.
कोरोनावायरस से इस लड़ाई में ह्यूंदैई की तरफ से सरकार की सहायता के लिए कई पहल की गई हैं. पिछले कुछ दिनों में कंपनी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में रू 5 करोड़ का दान करने के साथ-साथ रू 4 करोड़ ख़र्च कर के दक्षिण कोरिया से आधुनिक टेस्टिंग किट भी मंगवाए जिनको अब सरकार के हवाले कर दिया गया है. वेंटिलेटर का सप्लाय बढ़ाने के लिए एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम नाम की एक फ्रेंच कंपनी के साथ ह्यूंदैई ने साझेदारी भी की है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा में पीपीई, मास्क और अन्य सुरक्षा किटों को बांटा जा रहा है तथी दिल्ली और तमिलनाडु में समाज के प्रतिकूल वर्गों को सूखा राशन दिया भी जा रहा है.