कोरोनावायरस लॉकडाउन: भारत बेंज़ ने वारंटी आगे बढ़ाई
हाइलाइट्स
चेन्नई स्थित कमर्शियल वाहन निर्माता भारत बेंज ने आजकल चल रहे कोरोनावायरस लॉकडाउन के मद्देनजर अपने ग्राहकों के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. भारत बेंज़ ट्रकों के ड्राइवरों के लिए भी कंपनी कुछ राहत लेकर आई है जो देश के विभिन्न हिस्सों में अटके हुए हैं. अपने ट्रक और बस ग्राहकों के लिए डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने वारंटी, एक्सटेंडिड वारंटी और फ्री सर्विस की तारीख़ 2 महीने आगे बढ़ा दी है. यह फैसला 15 मार्च 2020 और 15 मई 2020 के बीच समाप्त होने वाली वारंटी पर लागू होगा.
डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के एम डी और सीईओ, सत्यकाम आर्य ने कहा “लॉकडाउन के दौरान, हमारे कुछ भारत बेंज़ ग्राहक समुदाय का समर्थन करने के लिए आवश्यक वस्तुओं को सही जगह पहुंचा रहे हैं. बदले में उनका समर्थन करने के लिए, हमने सर्विस और वारंटी दोनों को दो महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है.”
कंपनी तत्काल बुनियादी जरूरतों के लिए उन भारतबेंज़ ट्रक ड्राइवरों को भी सहायता दे रही है जो घर से दूर हैं. इसके लिए DICV ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ समझौता किया है. सुविधा का लाभ उठाने के लिए फंसे ड्राइवर हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकते हैं और सहायता का अनुरोध कर सकते हैं. यह जानकारी निकटतम एचपीसीएल टीम को दी जाएगी, जो ड्राइवर से संपर्क करेगी और आवश्यक सहायता की पेशकश करेगी.
कंपनी ने मुख्यमंत्री जन राहत कोष और पीएम केयर फंड में दान देने का वादा भी किया है.
कंपनी पिछले हफ्ते भी कोरोनोवायरस महामारी से निपटने में अधिकारियों की मदद करने के उपायों के साथ आई थी. उनमें से प्राथमिक मुख्यमंत्री के जन राहत कोष और पीएम केयर फंड में नकद दान देने का वचन था. इसके अलावा कंपनी ने उच्च-तकनीकी क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर, बायो-पीपीई किट, मास्क और हैंड सैनिटाइज़र भी स्थानीय चिकित्सा सेवाओं और प्रशासनिक विभागों को दान किए हैं.