लॉगिन

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और शेवरॉन ने भारत में कैल्टेक्स लुब्रिकेंट्स लॉन्च करने के लिए साझेदारी की

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और शेवरॉन ने हैवोलिन और डेलो सहित कैल्टेक्स लुब्रिकेंट को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए सहयोग किया.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 27, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और शेवरॉन ने भारत में कैल्टेक्स लुब्रिकेंट्स ब्रांड लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है. इस सहयोग में भारत में कैल्टेक्स ब्रांड के तहत हैवोलिन और डेलो सहित शेवरॉन के प्रीमियम लुब्रिकेंट के लाइसेंसिंग, निर्माण, डिलेवरी और मार्केटिंग शामिल है. शेवरॉन अमेरिका स्थित दूसरी सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी है, जिसकी उपस्थिति 150 से अधिक देशों में है.

     

    यह भी पढ़ें: टॉर्क मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग सुविधा बढ़ाने के लिए बोल्ट.अर्थ के साथ साझेदारी की

     

    सिलवासा में एचपीसीएल का 17.5 एकड़ में फैला प्लांट, कैल्टेक्स लुब्रिकेंट्स को तैयार करेगा. यह सुविधा आईएसओ प्रमाणन रखती है और प्रति वर्ष 75 हजार किलोलीटर (टीकेएलपीए) चिकनाई वाले तेल को तैयार कर सकती है.

    Caltex Havoline

    हैवोलिन रेंज का उद्देश्य यात्री वाहनों को ध्यान में रखकर एचपीसीएल को लक्जरी सेगमेंट में खरीदारों तक प्रोडक्ट पहुंचाने की उम्मीद है

     

    साझेदारी पर बात करते हुए शेवरॉन इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष डेनिएल लिंकन ने कहा, "यह (भारत) एक बहुत ही कठिन बाजार है, जिसमें अकेले प्रवेश करना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमने इस पर गौर किया और कहा कि क्या हम एक मजबूत साझेदार के साथ आ सकते हैं?" हमारे लिए बाज़ार में उतरने और अपने प्रोडक्ट्स के जरिये कुछ लाभ हासिल करने का यह एक तरीका है. यही एक कारण है कि हम एक मजबूत साझेदारी की तलाश में थे और एचपीसीएल हमें एक पार्टनर के रूप में लेने को तैयार था."

    यह भी पढ़ें: रीसाइकलकरो और बजाज ऑटो ने बैटरी रीसाइक्लिंग के लिए साझेदारी की

     

    “हमें अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की जरूरत है और जबकि हम पहले से ही अग्रणी हैं, हम उस तरह की संख्या से संतुष्ट नहीं हैं जो हमारे पास है और हम इसे अगले कुछ वर्षों में कई गुना बढ़ाना चाहते हैं, और ऐसा करने के लिए कैल्टेक्स से बेहतर पार्टनर कौन हो सकता है. क्योंकि प्रीमियम ग्रेड, जो तकनीक वे अपने प्रोडक्ट्स के साथ लाते हैं, वह कुछ ऐसी चीज है जिसे भारतीय ग्राहक अब देख रहे हैं, ”अमित गर्ग, निदेशक - मार्केटिंग, एचपीसीएल ने कहा.

    Caltex Delo

    डेलो का लक्ष्य कमर्शियल वाहन हैं

     

    दोनों कंपनियां वाहनों में कैल्टेक्स प्रो़डक्ट्स के उपयोग के लिए ओईएम के साथ साझेदारी स्थापित करने पर भी विचार कर सकती हैं. विषय पर बोलते हुए लिंकन ने कहा, "बात यह है कि शेवरॉन के पास पहले से ही वैश्विक ओईएम के साथ बहुत सारे प्रमाणपत्र हैं, इसलिए यह हमारे लिए एचपीसीएल का लाभ उठाने का एक अवसर है." वह वैश्विक मंच पर कई निर्माताओं के साथ शेवरॉन के प्रमाणपत्रों पर बात कर रही थी जिन्हें भारत में दोहराया जा सकता है.
     

    दोनों कंपनियों ने भारत में निर्माण लॉन्च के समय हैवोलिन और डेलो रेंज को दिखाया. पहले का लक्ष्य यात्री वाहन हैं जबकि डेलो का लक्ष्य बड़े कमर्शियल वाहन हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें