carandbike logo

कोरोनावायरस: महिंद्रा वेंटिलेटर को मिले नए फीचर्स, टैस्टिंग शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Coronavirus: Mahindra Ventilators With Updated Features Begin Endurance Testing
महिंद्रा के वेंटिलेटर का नाम AIR100 रखा गया है, 18 दिनों की दिन-रात मेहनत के बाद अतिरिक्त सुविधाओं के साथ इसे तैयार किया गया है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 13, 2020

हाइलाइट्स

    ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई सराहनीय कदम ले रहा है. देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद करने के लिए कंपनी पिछले कुछ हफ़तों से किफायती वेंटिलेटर बनाने पर लगातार काम कर रही है. पहला प्रोटोटाइप कंपनी के प्लांट्स के भीतर केवल 48 घंटों में बनाया गया था और करीब दस दिन पहले कंपनी ने तैयार हुए मॉडल को देश से सांझा भी किया था. अब कुछ और फीचर्स को डालकर इसे पहले से और ज़्यादा कारगर बनाया गया है और 20 ऐसे वेंटिलेटर अब परीक्षण के दौर से गुजर रहे हैं.

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के एम डी डॉ पवन गोयनका ने ट्विटर पर अपडेट साझा किया. उन्होंने कहा कि टीमों ने इस चरण में पहुंचने के लिए पिछले 18 दिनों से चौबीसों घंटे काम किया है. साथ ही यह भी बताया कि कंपनी ने पहले दिखाए गए डिवाइस में अधिक सुविधाओं और नियंत्रणों को जोड़ने के लिए 10 डॉक्टरों और कुछ बायोमेडिकल इंजीनियरों से इनपुट लिया है.

    कंपनी ने इससे पहले डिवाइस के नाम के बारे में सुझाव भी मांगे थे. डॉ गोयनका के अनुसार कंपनी को 400 से अधिक सुझाव मिले और उनमें से कई को मिलाकर अंतिम नाम तय किया गया. यह AMBU बैग वेंटिलेटर AIR100 के नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने पहले यह भी साझा किया था कि यह एक सस्ती डिवाइस होगी जिसकी कीमत रू 7,500 से भी कम होगी. आम तौर पर पारंपरिक वेंटिलेटर का दाम रु 5-10 लाख के बीच के होता है.

    बीमारी से निपटने में अपने लड़ाई में चिकित्सकों की मदद करने के लिए महिंद्रा बड़े पैमाने पर चेहरे की ढाल भी बना रहा है. देश भर में कंपनी की 8 सुविधाएं सक्रिय रूप से इन फेस शील्ड को असेंबल करने में शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल