कोरोनावायरस लॉकडाउन: मेरु कैब्स और फ्लिपकार्ट ने आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए हाथ मिलाया
हाइलाइट्स
कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान एक बड़ी चुनौती है लोगों के लिए रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाना, वो भी बिना किसी देरी से. भारत के कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही हैं जिसकी वजह से इन वस्तुओं की समय पर डिलीवरी में बाधा आ रही है. अब राइड-हीलिंग कैब ऑपरेटर मेरु, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की हिस्सेदारी है, इन डिलीवरी को और तेज करने के लिए फ्लिपकार्ट की सहायता के लिए आया है. यह साझेदारी फ्लिपकार्ट ग्राहकों को सुरक्षित और साफ-सुथरे तरीके से बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर और हैदराबाद में आवश्यक वस्तुएं समय से पहुंचाने में मदद करेगी.
टाई-अप का उद्देश्य मेरू ड्राइवर-पार्टनर्स को पैसे कमाने का मौका देना भी है.
मेरु के संस्थापक और सीईओ नीरज गुप्ता ने कहा, "मेरु अपनी कैब्स का उपयोग आसान तरीके से फ्लिपकार्ट के बड़े ग्राहक आधार के लिए समय पर और सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए करेगा. यह सेवा हमारे ड्राइवर-भागीदारों को इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अतिरिक्त कमाई का अवसर भी देगी.”
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: महिंद्रा ने ड्राइवरों को राहत देने के लिए कदम उठाए
सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप, मेरु इस काम को करने के लिए गाड़ियों को सेनिटाइज़ करेगी. डिस्पैच हब में ओज़ोन एयर प्यूरीफायर लगाया गया है, जिससे सभी ड्राइवर अपनी कैब को सेनिटाइज़ कर पाएंगे हैं, इस प्रकार वह स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखेंगे. सुरक्षित और समय पर सामानों की डिलीवरी की प्रक्रियाओं को बेहतर समझने के लिए वह फ्लिपकार्ट के प्रशिक्षण मॉड्यूल से भी गुजरेंगे. मेरु वायरस के प्रसार को रोकने के लिए फेस मास्क पहनने और सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करने जैसे उपायों से उन्हें शिक्षित भी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउनः महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने किया मुफ्त इमरजेंसी कैब सेवा अलाइट का विस्तार
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, “हमारे पास एक बहुत ही सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका है जिसका हम पालन करते हैं. हम COVID-19 के खिलाफ इस लड़ाई में देश के साथ खड़े हैं क्योंकि हम अपने ग्राहकों और कर्मचारियों सहित सभी की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं. ”
दोनों संगठन उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बीच इस तालमेल से आवश्यक वस्तुएं समय से पहुंचाने के अलावा कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारतीयों को घर पर रखने के सरकार के प्रयासों को बी समर्थन मिलेगा.