कोरोनावायरस महामारी: CEAT ने ऑटो चालकों को सुरक्षा और स्वच्छता किट दिए
हाइलाइट्स
लॉकडाउन के बाद सामाजिक दूरी बनाने की बढ़ती आवश्यकता का कारण लोग सार्वजनिक परिवहन से बचने के तरीके ढ़ूंढ रहे हैं. अभी भी हालात सामान्य से काफी दूर हैं और खतरा टला नहीं है. महामारी ने काफी हद तक ऑटो चालकों को भी प्रभावित किया है और लोग ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल करने के लिए दो बार सोच रहे हैं. ड्राइवरों और सवारियों दोनों को एक सुरक्षित यात्रा देने के लिए CEAT टायर्स ने एक नई पहल की की शुरुआत की है.
इन किटों में एक आइसोलेशन कवर होता है जो ड्राइवर और यात्री के बीच एक सुरक्षित विभाजन बना देता है.
CEAT शील्ड ऑफ़ सेफ्टी प्रोग्राम के तहत ऑटो चालकों को सुरक्षा किट दे रही है. इन किटों में एक आइसोलेशन कवर होता है जो ड्राइवर और यात्री के बीच एक सुरक्षित विभाजन बना देता है. साथ ही किट में बोतल होल्डर, फेस मास्क और दस्तानों के अलावा सतह क्लीनर और सैनिटाइज़र भी शामिल है. अब तक कंपनी ने कोलकाता और भोपाल में 200 ऑटो चालकों को ये सुरक्षा और स्वच्छता किट दिए हैं. कंपनी देश भर के अन्य बड़े शहरों तक भी यह सुरक्षा किट बिना किसी देरी के पहुंचने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: पंचर नहीं होता ये CEAT मोटरसाइकिल टायर, जानें किस तकनीक पर करता है काम
इससे पहले कंपनी बाज़ार में फेस मास्क भी लॉन्च कर चुकी है.
ऑटो रिक्शा देश के कई प्रमुख शहरों में आवाजाही का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और कंपनी तेज़ी से इस काम को बढ़ाना चाहती है. यह किट ऑटो-रिक्शा चालकों को मुफ्त में दिए जा रहे हैं. सुरक्षा किट के अलावा कंपनी वाहन को कैसे साफ किया जाए और सवारी करते समय ग्राहकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें, इस पर जानकारी भी साझा कर रही है. इससे ग्राहकों के लिए सड़कों पर चलने वाले सुरक्षित वाहनों को चुनना आसान हो जाएगा.