लॉगिन

एक ही ऑटो रिक्शा में बैठे थे 27 लोग, देखकर दंग रह गई यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी के फतेहपुर में एक ऑटो-रिक्शा से निकले बच्चों समेत 27 लोगों की गिनती की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 12, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला वाकिया सामने आया है, जहां पुलिस एक ऑटो-रिक्शा को रोकने के बाद हैरान रह गई और उसने चालक सहित तीन पहिया वाहन में 27 यात्रियों को पाया. यात्रियों की संख्या गिनते एक पुलिस अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दिल को छू लेने वाली यह घटना मध्य उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली इलाके की है.

    Auto

    कथित तौर पर ऑटो-रिक्शा तेज गति से चलते हुए पाया गया है और पुलिस ने उसका पीछा किया. पुलिस को रिक्शा को रोकने में मुश्किल हुई, और एक बार जब उन्होंने यात्री को बाहर निकलने के लिए कहा, तो वे ऑटो-रिक्शा से 27 यात्रियों को बाहर निकलते देख चौंक गए.

    वाणिज्यिक वाहनों को आमतौर पर उनमें कार्गो के साथ ओवरलोड देखा जाता है, लेकिन एक ऑटो-रिक्शा में यात्रियों को इस हद तक ओवरलोड करते हुए देखना दुर्लभ है. एक ऑटो-रिक्शा में चालक सहित चार यात्रियों को ले जाने की क्षमता होती है, जबकि इस ऑटो-रिक्शा में 27 लोग सवार थे, जो उस पर सवार यात्रियों की संख्या से 6 गुना अधिक था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने तब से ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया है.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें