carandbike logo

कोरोनावायरस: रिज़र्व बैंक ने ऑटो लोन की EMI से राहत 3 महीने और बढ़ाई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Coronavirus: RBI Extends Moratorium On Auto Loans By 3 More Months
अब ग्राहकों को 1 मार्च, 2020 से 31 अगस्त, 2020 तक छह महीने की कुल अवधि के लिए किश्त चुकाने से राहत मिल पाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 23, 2020

हाइलाइट्स

    वाहन लोन लेने वाले लाखों ग्राहकों के लिए एक अच्छी ख़बर में, रिजर्व बैंक ने मासिक ईएमआई पर दी जाने वाली राहत को 3 महीने और बढ़ाने की घोषणा की है. पहले दी गई राहत सिर्फ 31 मई, 2020 तक ही मान्य थी लेकिन कोरोनावायरस महामहरी के चलते लोगों के पास पैसों की लगातार कमी को देखते हुए इस तारीख़ को आगे बढ़ाया गया है. अब अगर उपभोक्ता चाहें तो वे 31 अगस्त, 2020 तक अपने ऑटो लोन की ईएमआई न देने का फैसला ले सकते हैं. यह छूटी हुई किश्तें उन्हें टर्म लोन के अंत में चुकानी होंगी.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउन: क्या ऑटो लोन की ईएमआई न भरने में है समझदारी?

    dq5oq1hg

    EMI से राहत लेने के लिए ग्राहकों को बैंकों से संपर्क करना होगा.

    किश्तें न देने के बावजूद ग्राहक को 'डिफॉल्टर' नहीं किया जाएगा. हालांकि इन छूटी हुई ईएमआई पर ब्याज की वसूली जारी रहेगी, लेकिन आरबीआई ने यहां भी कुछ राहत देने की कोशिश की. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, "इस ब्याज को लोन में बदलने की अनुमति दी गई है, जिसे 31 मार्च 2021 से पहले पूरी तरह से चुकाना होगा." इसके अलावा रेपो दर में भी 0.4% की कटौती की गई जिसका ऑटो जगत ने स्वागत किया.  

    SIAM के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, "रेपो रेट का 4% पर आना एक अच्छा कदम है और यह वाहनों की मांग को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा. हम आशा करते हैं कि बैंक अब कम रेट पर लोन देंगे जिसका ऑटोमोबाइल दुनिया को लाभ होगा". RBI के उपायों का फायदा दोनो तरह के ग्राहकों की सहायता करेगा, जिनके लोन पहले से चल रहे हैं और जो नया लोन लेना चाहते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल