carandbike logo

पियाजियो ने अप्रिलिया और वेस्पा ग्राहकों के लिए वारंटी और मुफ्त सर्विस की तारीख़ बढ़ाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
COVID-19: Piaggio Extends Warranty And Free Service Period For Aprilia And Vespa Customers
पियाजियो इंडिया ने कहा है की है जिन ग्राहकों की योजनाएं आजकल चल रहे लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो गई हैं या समाप्त हो जाएंगी, वो 31 जुलाई, 2021 तक सेवाओं को इस्तेमाल कर सकते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 21, 2021

हाइलाइट्स

    पियाजियो इंडिया उन निर्माताओं की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने चल रहे COVID-19 प्रतिबंधों के बीच अपने वाहनों पर वारंटी और मुफ्त सर्विस की तारीख़ों का विस्तार किया है. कई शहरों में डीलरशिप और सर्विस सेंटर बंद रहने के कारण, चार और दोपहिया वाहन निर्माता उन सेवाओं पर विस्तार की पेशकश कर रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो गई हैं या समाप्त हो जाएंगी. पियाजियो इंडिया ने घोषणा की है कि वह 31 जुलाई, 2021 तक भारत में अप्रिलिया और वेस्पा ग्राहकों के लिए वारंटी और मुफ्त सर्विस योजनाओं का विस्तार करेगी.

    p4p36bl8

    कंपनी जल्द ही अपने कमर्शल वाहनों के लिए भी वारंटी और मुफ्त सर्विस योजनाओं पर विस्तार शुरू कर सकती है.

    पियाजियो इंडिया के अध्यक्ष और एमडी डिएगो ग्रैफी ने कहा, "हम जानते हैं कि देश कठिन समय से गुजर रहा है और कोविड-19 की दूसरी लहर हम सभी को प्रभावित कर रही है. पियाजियो में, हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं और समाधान देने में विश्वास करते हैं. इस कठिन समय में अपने ग्राहकों का समर्थन करने के लिए, हम वारंटी और मुफ्त सर्विस अवधि दोनों को बढ़ाएंगे. कई राज्यों में ग्राहकों को लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है, इस विस्तार से उन्हें कुछ राहत मिलेगी."

    यह भी पढ़ें: ऐप्रिलिया SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 1.15 लाख

    पियाजियो ने पिछले साल अप्रैल 2020 में अपने दोपहिया और हल्के कमर्शल वाहन ग्राहकों के लिए भी यही कदम लिया था. इसका मतलब है कि कंपनी जल्द ही अपने कमर्शल वाहनों के लिए भी वारंटी और मुफ्त सर्विस योजनाओं पर विस्तार शुरू कर सकती है. पियाजियो ऐसा करने वाला पहला दोपहिया निर्माता नहीं है. इसी तरह की पहले टीवीएस, बजाज ऑटो, होंडा टू-व्हीलर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बेनेली इंडिया जैसी कंपनियों द्वारा की गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल