बाइक से मक्का के दाने अलग करने वाले अनोखे तरीके को आनंद महिंद्रा ने सराहा
हाइलाइट्स
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने एग्रो इंडस्ट्री या कहें तो किसानी में जुगाड़ निकालने काम करने वालों की तारीफ की है. आनंद महिंद्रा द्वारा जारी वीडियो में दो किसान मोटरसाइकिल को स्टैंप पे चलाकर कैसे मक्का के बीज को अलग कर रहे हैं. इसे देखकर कुछ लोगों का सफाई सफाई पर सवाल उठाना उचित होगा, लेकिन यहां जिस चीज़ ने आनंद महिंद्रा का ध्यान खींचा वो मक्का के दाने को उसके अवशेष से दूर करने का अनोखा तरीका है. इस जुगाड़ से किसानों द्वारा ये काम आसानी से किया जा सकता है और इस मशीन को कहीं भी लगाया जा सकता है.
अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने कहा कि, मुझे हमेशा ऐसी क्लिप्स मिलती रहती हैं जिसमें हमारे किसान बाइकों या ट्रैक्टर को किस तरह बहुमुखी मशीन अथवा जुगाड़ में बदल देते हैं. यहां वो काम किया गया है जो मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता था. शायद अब कॉन्टिनेंटल टायर्स को अपना खास ब्रांड निकालना चाहिए जिसका नाम कॉर्नटिनेंटल टायर हो. इस ट्वीट के ज़रिए उन्होंने अपना पिछला वीडियो भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों द्वारा गाय का दूध निकालने के लिए ट्रैक्टर से बनी जुगाड़ की मशीन दिखाई थी.
ये भी पढ़ें : ग्राहक ने होंडा जनरेटर से चार्ज की टेस्ला इलैक्ट्रिक कार, आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित
इस वीडियो में बजाज डिस्कवर का इस्तेमाल मक्का से दाना अलग करने में किया गया है. इसमें मेन स्टैंड पर लगी बाइक को पहला गियर मार के छोड़ दिया गया है और सूखा हुआ भुट्टा या मक्का के दाने करने के लिए तेज़ी से घूमते पिछले टायर का इस्तेमाल किया गया है. महिंद्रा के इस ट्वीट को लोगों की सराहना के साथ इसे लेकर कई सुझाव भी मिले हैं. कुछ लोगों ने कृषि जगत में मशीनों की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं और इस तरह की मशीन के उपयोग से होने वाली सहूलियत पर ज़ोर दिया है.