carandbike logo

ह्यून्दे की आने वाली एसयूवी 'एक्सटर' के ब्रांड एंबेसडर बने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Cricketer Hardik Pandya Becomes Brand Ambassador Of Hyundai Exter Small SUV
लॉन्च से पहले कार निर्माता कई-बार एसयूवी के टीज़र को पेश कर चुकी है. इन टीज़र ने कुछ विशेषताओं की पुष्टि की है जो मॉडल पर उपलब्ध होने जा रही हैं जैसे कि डुअल कैमरा वाला डैशकैम और एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि. सनरूफ "ओपन सनरूफ" या "मैं आसमान देखना चाहता हूं" जैसे वॉयस कमांड पर भी रिस्पांड करेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 12, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने युवा क्रिकेट आइकन हार्दिक पांड्या को एक्सटर माइक्रो एसयूवी के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. एक्सटर 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है और डीलरशिप ने बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. इसे पांच वेरिएंट्स - EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) कनेक्ट में पेश किया जाएगा.

    Exter India

     

    एक्सटर ब्रांड को जेन जेड पीढ़ी की ओर लक्षित किया गया है, जो बाहर घूमने के लिए एक शहरी वाहन की इच्छा रखते हैं और पंड्या इस दृष्टिकोण का बहुत अच्छा उदाहरण हैं क्योंकि वह देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा स्पोर्ट्स स्टार और कई लोगों के लिए रोल मॉडल हैं. कंपनी के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "ह्यून्दे एक्सटर की इस प्रतिनिधि के प्रतीक के रूप में हम हार्दिक पांड्या के अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकते हैं, जो क्रिकेट के खेल के हाल के इतिहास में भारत के सबसे चमकीले सितारों में से एक के रूप में उभरे हैं."

    Hyundai Exter

    बता दें लॉन्च से पहले कार निर्माता कई-बार एसयूवी के टीज़र को पेश कर चुकी है. इन टीज़र ने कुछ विशेषताओं की पुष्टि की है जो मॉडल पर उपलब्ध होगीं,  जैसे कि डुअल कैमरा वाला डैशकैम और एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि. सनरूफ "ओपन सनरूफ" या "मैं आसमान देखना चाहता हूं" जैसे वॉयस कमांड पर भी प्रतिक्रिया करेगी. उम्मीद है कि यह फीचर्स केवल सबसे महंगे वैरिएंट पर ही पेश किये जाएंगे.

    Hyu

    यह भी पढ़ें: नई तस्वीर में ह्यून्दे एक्सटर का पिछला हिस्सा नज़र आया

     

    फिर डैशकैम है जो 5.84 सेमी एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एकाधिक रिकॉर्डिंग मोड के साथ आता है, डैशकैम फुल एचडी रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है और ड्राइविंग (सामान्य), इवेंट (सुरक्षा) और वेकेशन (टाइमलैप्स) जैसे विभिन्न रिकॉर्डिंग मोड हैं.

    Hyundia Exter 3

    ह्यून्दे एक्सटर 1.2-लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है और प्रस्ताव पर सीएनजी का विकल्प भी होगा. इंजन 82 बीएचपी की ताकत और 114 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है और सीएनजी पर चलने पर ये ताकत कम हो जाएगी. पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी से जुड़ा होगा जबकि सीएनजी पावरट्रेन को केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 12, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल