महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने पर ख़रीदी यह स्पोर्ट्स कार
हाइलाइट्स
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिससे खेल में शानदार युग का अंत हुआ है. हांलाकि हम अभी भी उनको क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे, भारत की प्रतिष्ठित नीली जर्सी में उनको ज़रूर याद किया जाएगा. फिल्हाल एक कार के रुप में एक ख़ास तोहफा उनके घर आया है जिसका नाम है पोंटियाक फायरबर्ड ट्रांस एम. एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कार की तसवीर और वीडियो को साझा किया है.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्वराज ट्रैक्टर बना एम एस धोनी की नई, दमदार सवारी
दो रेसिंग धारियों के साथ चमकदार लाल में बनी ट्रांस एम अब कई और नायाब कारों के साथ धोनी के गैरेज की शोभा बढ़ाएगी. पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम एक अमेरिकी कार है जिसे 1970 के दशक में बनाया जाता था. इस लेफ्ट हेंड कार में बड़ा V8 455 इंजन लगा है जो 325 bhp बनाता है. इंजन के साथ 4-गियर वाला ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कार धोनी के पास स्वतंत्रता दिवस पर पहुंचाई गई, हालांकि जल्द शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की वजह से धोनी फिल्हाल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के एक शिविर में भाग ले रहे हैं.
ट्रांस एम के अलावा, वीडियो धोनी के गेराज की कई और कारे दिखा रहा है. इसमें हमर H2, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक के साथ-साथ रोल्स-रॉयस सिल्वर शैडो सीरीज 1 भी शामिल है. हमे मित्सुबिशी पजेरो एसएफएक्स और एक पुरानी पीढ़ी की टोयोटा कोरोला भी दिखाई दे रही है. इसके अलावा, धोनी गैराज में एक विशेष रूप से बहाल निसान जोंगा, पहली पीढ़ी की ऑडी क्यू 7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई और लैंड रोवर फ्रीलैंडर शामिल हैं.