लॉगिन

एमएस धोनी की कार और बाइक का कलेक्शन देख दंग रह गए पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी एमएस धोनी की कार और बाइक गैराज को देखकर दंग रह गए थे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 18, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी को हाल ही में एमएसडी के नाम से मशहूर महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का शानदार कार और बाइक कलेक्शन देखने का अवसर मिला. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रांची में एमएसडी के फार्महाउस पहुंचे, दोनों वरिष्ठ क्रिकेटरों ने उनका एक मल्टी-स्टोरी गैराज देखा जिसमें काफी सारे वाहन खड़े थे, जिन्हें देखकर खिलाड़ी आश्चर्यचकित थे. महेंद्र सिंह धोनी का कार और बाइक का कलेक्शन,  क्रिकेट और कार प्रेमियों के बीच समान रूप से जाना जाता है, और यह कलेक्शन जबरदस्त वाहनों के प्रति उनके प्यार की एक झलक पेश करता है.

     

    One of the craziest passion i have seen in a person. What a collection and what a man MSD is . A great achiever and a even more incredible person. This is a glimpse of his collection of bikes and cars in his Ranchi house.
    Just blown away by the man and his passion @msdhoni pic.twitter.com/avtYwVNNOz

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 17, 2023

     

    यह भी पढ़ें: 42 के हुए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, उनके लग्जरी कार कलेक्शन पर एक नज़र

     

    वेंकटेश प्रसाद वास्तव में वाहनों के कलेक्शन को देखकर आश्चर्यचकित थे, उन्होंने कहा कि "इतने वाहनों के साथ यह जगह किसी शोरूम से कम नहीं लग रही है." उन्होंने यह भी माना कि इस तरह की कार और मोटरसाइकिलों के कलेक्शन लिए किसी व्यक्ति में वाहनों के प्रति जबरदस्त जुनून होना चाहिए. सुनील जोशी भी उतने ही चकित थे, उनके लिए एमएसडी के इस कलेक्शन को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो रहा था.

     MS Dhoni with VP and SJ

     

    वीडियो में धोनी के कुछ वाहनों को देखा जा सकता है, जिसमें कस्टम-निर्मित महिंद्रा स्कॉर्पियो, निसान 1 टन (निसान जोंगा), 2019 से भारत की पहली जीप ग्रांड चेरोकी ट्रैकहॉक, शानदार हमर एच2, जीएमसी सिएरा शामिल हैं. इसके अलावा प्रतिष्ठित कॉन्फेडरेट X132 हेलकैट, जो धोनी के मोटरसाइकिल कलेक्शन की एक ताज़ बाइक है, को भी देखा जा सकता है. धोनी इस बेहतरीन अमेरिकी रोडस्टर के मालिक होने वाले भारत के पहले व्यक्ति थे.

     MS Dhoni body

     

    इसके अलावा, क्रिकेट स्टार के बाइक कलेक्शन में कावासाकी निंजा एच2, कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर, हार्ली-डेविडसन फैटबॉय, डुकाटी 1098, बीएसए गोल्डस्टार, नॉर्टन जुबली 250 और कई येज्दी के सबसे महंगे मॉडलों की एक सीरीज़ शामिल है.

    Dhoni Hellcat

    टीवीएस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में एमएसडी के बड़े बाइक कलेक्शन में नई टीवीएस रोनिन भी शामिल हो गई है. हालाँकि, जैसा कि पहले बताया कि, उनका कलेक्शन टीवीएस बाइक से आगे जाता है और इसमें कुछ सबसे खास और मांग वाली दो-पहिया कारें शामिल हैं.

     Dhoni EV 6 2022 11 22 T11 17 14 789 Z

     

    नवंबर 2022 में एमएस धोनी ने किआ EV6 को अपने गैराज में जोड़ा. वर्तमान में धोनी के गैराज में तेज और शक्तिशाली कारें शामिल हैं, जिसमें फेरारी 599 जीटीओ और पोर्श 911 के साथ-साथ लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी क्यू7 और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी एसयूवी शामिल हैं. इसके अलावा धोनी के पास कई पुरानी कारें और नई और क्लासिक मोटरसाइकिलों का कलेक्शन है, जिसमें 1971 लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन और एक कस्टमाइज़ यामाहा आरडी350 शामिल है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें