carandbike logo

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहैम की फरारी Rs. 1.09 करोड़ की कीमत पर बिकने के लिए तैयार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
David Beckham’s Former Ferrari Goes On Sale For Rs. 1.09 Crore
डेविड बेकहम के पास 2000 के दशक की शुरुआत में यह कार थी उसी वक्त जब ग्रीस के खिलाफ उनकी फ्री किक काफी लोकप्रिय हुई थी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 5, 2023

हाइलाइट्स

    डेविड बेकहम की कभी प्रिय रही फेरारी 360 स्पाइडर बिक्री के लिए डाल दी गई है. वर्तमान में एक औसत स्पाइडर की कीमत लगभग 60,000 पाउंड (रु 59.47 लाख) है, हालांकि, इसके प्रसिद्ध पूर्व मालिक और वाहन की अच्छी स्थिति को देखते हुए, यह बाजार में 110,000 पाउंड (रु 1.09 करोड़ ) में बिक्री पर गई है. करीब 20 साल पहले इस फेरारी 360 स्पाइडर का मालिक बेकहम थे, उस समय वह दुनियाभर में अपने खेल के लिए काफी लोकप्रिय थे.

    Ferrari
    Ferrari

    2001 के बाद से कार केवल 12,713 किमी ही चली है.

    डेविड बेकहम के पास 2000 के दशक की शुरुआत में यह कार थी उसी वक्त जब ग्रीस के खिलाफ उनकी फ्री किक काफी लोकप्रिय हुई थी. उसी समय के आसपास, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2002-03 प्रीमियर लीग का खिताब जीता था, और खिलाड़ी को जून 2003 में ओबीई से सम्मानित किया गया था.

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर और पत्नी गौतमी कपूर ने खरीदी फरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्सकार

    इसके बाद उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रियल मैड्रिड का दाथ थामा जिसने उनको लगभग £25 मिलियन में खरीदा जो उनकी फेरारी 360 स्पाइडर की कीमत के लगभग 227 गुना के बराबर था. एक समय में कार पर खास 'डी7 डीवीबी' नंबर था लेकिन यह फेरारी अब अपनी उम्र के हिसाब से वाई पंजीकरण पर वापस आ गई है. 2001 के बाद से कार केवल 12,713 किमी ही चली है.

    360 स्पाइडर हमेशा ही एक शानदार दिखने वाली कार रही है, जिसमें चैलेंज-स्टाइल व्हील्स, फॉर्मूला 1 गियरबॉक्स, एक टुबी एग्जॉस्ट और कार्बन सीटें लगी हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल