दिल्ली सरकार नैक्सॉन EV और टिगोर EV पर दे रही Rs. 3.03 लाख तक लाभ
हाइलाइट्स
देश की राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने स्विच दिल्ली नामक पहल शुरू की है. इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को समर्थन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया जाए और इसके पीछे की वजह हम सब जानते हैं. देश में इंधन की कीमतें रिकॉर्ड महंगी चल रही हैं, दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की क्रमशः रु 87.30 और रु 77.48 हो चुकी है. इसके लिए EV को संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, ऐसे में दिल्ली सरकार 2024 तक सड़कों पर 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन चलाने की नीति बना रही है.
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा टाटा नैक्सॉन EV और टिगोर EV पर रु 3.03 लाख तक लाभ दिया जा रहा है. सरकार ने इस प्रांत में फैले घने प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. स्विच दिल्ली पहल के अंतर्गत टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ग्राहकों को रु 1.5 लाख इंसेंटिव के साथ रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क भी माफ किया जाएगा जिसकी लागत करीब रु 1.53 लाख होती है जो मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करती है.
ये भी पढ़ें : जगुआर आई-पेस के भारत में लॉन्च की जानकारी साझा, 1 चार्ज में चलेगी 480 किमी
इस खबर पर टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कार एंड बाइक से बातचीत में दौरान बताया कि, -यहां राज्य द्वारा दी गई रु 1.5 लाख की सब्सिडी और रजिस्ट्रेशन के साथ रोड टैक्स भी माफ किया गया है जो रु 1.53 लाख लागत वाला है.- हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि टाटा के किस मॉडल पर सब्सिडी और लाभ मिलने वाले हैं. इसके लिए हमने दोबारा टाटा मोटर्स से संपर्क करना चाहा, लेकिन अबतक इसपर कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.