carandbike logo

दिल्ली सरकार नैक्सॉन EV और टिगोर EV पर दे रही Rs. 3.03 लाख तक लाभ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Delhi Government Offers Benefits Of Up To 3 Lakh 03 Thousand Rupees On Tata Nexon And Tigor EVs
इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को समर्थन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 10, 2021

हाइलाइट्स

    देश की राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने स्विच दिल्ली नामक पहल शुरू की है. इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को समर्थन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया जाए और इसके पीछे की वजह हम सब जानते हैं. देश में इंधन की कीमतें रिकॉर्ड महंगी चल रही हैं, दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की क्रमशः रु 87.30 और रु 77.48 हो चुकी है. इसके लिए EV को संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, ऐसे में दिल्ली सरकार 2024 तक सड़कों पर 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन चलाने की नीति बना रही है.

    41h6vqqकंपनी ने यह नहीं बताया कि टाटा के किस मॉडल पर सब्सिडी और लाभ मिलने वाले हैं

    इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा टाटा नैक्सॉन EV और टिगोर EV पर रु 3.03 लाख तक लाभ दिया जा रहा है. सरकार ने इस प्रांत में फैले घने प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. स्विच दिल्ली पहल के अंतर्गत  टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ग्राहकों को रु 1.5 लाख इंसेंटिव के साथ रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क भी माफ किया जाएगा जिसकी लागत करीब रु 1.53 लाख होती है जो मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करती है.

    ये भी पढ़ें : जगुआर आई-पेस के भारत में लॉन्च की जानकारी साझा, 1 चार्ज में चलेगी 480 किमी

    75l5jbkरु 1.5 लाख की सब्सिडी और रजिस्ट्रेशन के साथ रोड टैक्स भी माफ किया गया है

    इस खबर पर टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कार एंड बाइक से बातचीत में दौरान बताया कि, -यहां राज्य द्वारा दी गई रु 1.5 लाख की सब्सिडी और रजिस्ट्रेशन के साथ रोड टैक्स भी माफ किया गया है जो रु 1.53 लाख लागत वाला है.- हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि टाटा के किस मॉडल पर सब्सिडी और लाभ मिलने वाले हैं. इसके लिए हमने दोबारा टाटा मोटर्स से संपर्क करना चाहा, लेकिन अबतक इसपर कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल