carandbike logo

दिल्ली में पुराने वाहनों में इलेक्ट्रिक किट लगाना होगा आसान - रिपोर्ट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Delhi To Make EV Retrofitting Process Easier For Owners - Report
दिल्ली परिवहन विभाग इंजन वालो वाहनों को ईवी में बदलने के लिए प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाने की तैयारी कर रहा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2022

हाइलाइट्स

    दिल्ली सरकार और दिल्ली परिवहन विभाग कारों और स्कूटरों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने के आवेदन की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्टों के अनुसार इस काम के लिए आवेदन करने से लेकर निर्माता की जानकारी और किट की लागत की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी. वर्तमान में दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक के पेट्रोल वाहनों को सार्वजनिक सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं है. मालिकों के पास तीन विकल्प हैं - वाहन को स्क्रैप करना, इसे दूसरे राज्य में बेचना या इसे ईलेक्ट्रिक वाहन में बदलना.

    p9vv56u

    मालिकों के पास तीन वाहन को स्क्रैप करना या इसे ईलेक्ट्रिक वाहन में बदलने का विकल्प होगा.

    एक अधिकारी के अनुसार, इंजन वाली कारों और स्कूटरों में ईलेक्ट्रिक किट का रेट्रो फिटमेंट न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि मालिकों को एक नए वाहन की खरीद की लागत को बचाने में भी मदद करेगा. हालांकि किट महंगी होती हैं और इसकी कीमत वाहन और मॉडल के आधार पर अलग-अलग होती है.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई, 3 दिन तक मिलेगी मुफ्त सवारी

    प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे, पहले में किट निर्माता को अपने किट को अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी सेंटर (ICAT) और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से प्रमाणित कराना होगा. दूसरे चरण में जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह अपने वाहन के लिए सही किट का चयन कर पाएंगे. इस योजना को आने वाले हफ्तों में अनुमोदित किया जाना है, जिसमें 11 किट निर्माताओं को पोर्टल पर डाला जाएगा.

    सूत्र: Indian Express

    Calendar-icon

    Last Updated on June 1, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल