नई डुकाटी मल्टीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 19.99 लाख

हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया ने अपनी ऐडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकल के ऑफ-रोड रेडी वर्ज़न डुकाटी मल्टीस्ट्रेडा 1260 को 19.90 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है. ग्लोबल लेवल पर डुकाटी मल्ट्रीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो को 2016 में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसे भारत में नए इंजन, नए फीचर्स और बिल्कुल नए इलैक्ट्रॉनिक्स सूट के साथ पेश किया है. भारत में डुकाटी मल्ट्रीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो का मुकाबला BMW R 1250 GS और ट्रायम्फ टाइगर 1200 XCx जैसी बाइक्स से होने वाला है. कंपनी ने नई बाइक को दो कलर्स - डुकाटी रैड और सैंड में पेश किया गया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 19.99 लाख रुपए और 20.23 लाख रुपए है.
 कंपनी ने इसे भारत में नए इंजन, नए फीचर्स और बिल्कुल नए इलैक्ट्रॉनिक्स सूट के साथ पेश किया है
कंपनी ने इसे भारत में नए इंजन, नए फीचर्स और बिल्कुल नए इलैक्ट्रॉनिक्स सूट के साथ पेश किया हैडुकाटी मल्ट्रीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो में कंपनी ने 1262cc का टेस्टास्ट्रेटा DVT इंजन और अपडेटेड इलैक्ट्रॉनिक्स दिए हैं. DVT तकनीक से इंजन का प्रदर्शन बहुत बेहतर हो गया है और यह 156 bhp पावर और 127 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स दिए हैं और ये राइड बाय वायर के साथ चार राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एन्ड्यूरो के साथ आती है. बाइक इलैक्ट्रॉनिक सेमी-ऐक्टिव सैख्स सस्पेंशन से लैस है और 30 लीटर का टैंक फुल कराने पर इसे 450 किमी से ज़्यादा चलाया जा सकता है. बाइक में दिया गया एडवांस इलैक्ट्रॉनिक्स पैकेज बॉश कोर्नरिंग एबीएस, डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स और डुकाटी व्हीली कंट्रोल पर नियंत्रण रखता है.
ये भी पढ़ें : BMW ने भारत में लॉन्च की नई जनरेशन S1000RR, शुरुआती कीमत ₹ 18.50 लाख
 ग्लोबल लेवल पर डुकाटी मल्ट्रीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो को 2016 में लॉन्च किया गया था
ग्लोबल लेवल पर डुकाटी मल्ट्रीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो को 2016 में लॉन्च किया गया थाबाइक में दिए गए लगभग सभी फीचर्स को बहुत आसानी से 5-इंच के फुल-कलर TFT डिस्प्ले से कंट्रोल किया जा सकता है जिसे डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम कहा गया है. ये सिस्टम बाइक से राइडर को कनेक्ट रखता है जो स्मार्टफोन की ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी से होता है. नई डुकाटी मल्टीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो का मेंटेनेन्स काफी कम है और हर 15,000 किमी पर इसका ऑयल चेंज करने और हर 30,000 किमी पर बाइक सर्विस की आवश्यक्ता होती है. इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और कंपनी की दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में जारी हैं.












































