Exclusive: 2020 MG ग्लॉस्टर के फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आई
हाइलाइट्स
कार एंड बाइक की तरह से ये एक और एक्सक्लूसिव खबर है, ग्लॉस्टर प्रिमियम SUV भारत में MG का अगला बड़ा लॉन्च होगी जिसे त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा. अब हमें इस फुल-साइज़ SUV के फीचर्स की ज़्यादा जानकारी मिल गई है. आगामी MG ग्लॉस्टर के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया जाएगा. इस मॉडल में एलईडी केबिन लाइट्स, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कैप्टन सीट्स के साथ उभरी हुई सिलाई, पैनोरमिक सनरूफ, फटीग रिमाइंडर सिस्टम, वेंटिलेटेड अगली सीट्स और कंपनी की आईस्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये पुष्टि भी हो चुकी है कि MG ग्लॉस्टर को 6 ड्राइविंग मोड्स दिए जाएंगे जिनमें - स्नो, मड, सैंड रॉक, ईको और स्पोर्ट्स शामिल हैं. MG ग्लॉस्टर के साथ ऑटो पार्क असिस्ट, आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलिजन अवॉइडेंस जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं. MG ग्लॉस्टर SUV को भारत में दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जाएगा और ये ब्रांड की सबसे महंगी SUV होने वाली है. लॉन्च होते ही ये भारत की पहली SUV बनेगी जिसके साथ लेवल 1 की ऑटोनोमस क्षमता दी जाएगी. MG ग्लॉस्टर को ऑटो पार्क असिस्ट भी दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि ये कार अपने आप पार्क हो जाएगी.
MG मोटर इंडिया नई ग्लॉस्टर SUV के साथ 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच का इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर देगी. इसके साथ ही 12-स्पीकर सिस्टम भी दिया जाएगा. ये सभी MG के आईस्मार्ट प्लैटफॉर्म से जुड़े होंगे और ओवर दी ईयर अपडेट लेने के काबिल होंगे. ये कोई नई बात नहीं है और MG हैक्टर की सफलता के अहम कारणों में एक है. SUV के अंदर लगाई गई सिम पर ये सभी कनेक्टेड फीचर्स काम करते हैं और ये सिम 5जी नेटवर्क पर काम करती है और भारत में बहुत जल्द ये सुविधा शुरू होने वाली है. आईस्मार्ट तकनीक में वॉइस असिस्टेंस के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी मिलेगा. इसके अलावा SUV का इंटीरियर बेहतरीन क्वालिटी का होगा.
ये भी पढ़ें : MG हैक्टर एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 13.63 लाख
ग्लॉस्टर को चीन में मैक्सस डी90 नाम से बेचा जाता है जिसके साथ एडीएएस सिस्टम दिया गया है, ये सिस्टम हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलिज़न अवॉइडेंस सिस्टम जैस फीचर्स मुहैया कराएगा, इसके साथ ही 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड अगली सीट्स के साथ मसाज सुविधा भी मिलेगी. SUV में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी. ग्लॉस्टर के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. ये इंजन संभवतः 212 बीएचपी पावर और 480 एनएम इसके साथ ही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल सकता है जो 221 बीएचपी पावर और 360 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा. SUV की अनुमानित कीमत रु 40-45 लाख है.