एक्सक्लूसिव : लंबे व्हीलबेस वाली फोक्सवेगन टिगुआं ऑलस्पेस भारत में होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
फोक्सवेगन जल्द ही अपनी बिल्कुल नई टिगुआं ऑलस्पेस लॉन्च करने वाली है और कंपनी इसी साल इस SUV को लॉन्च करेगी. जर्मनी में सू़त्र ने कार एंड बाइक को इस खबर की पुष्टि की है कि फोक्सवेगन नई टिगुआं ऑलस्पेस SUV को भारत में भी लॉन्च करने वाली है. कंपनी जल्द ही भारत में एक और SUV फोक्सवेगन टी-रॉक भी लॉन्च करने वाली है जिसे देखते हुए समझ आता है कि भरतीय बाज़ार के लिए कंपनी SUV सैगमेंट पर ज़्यादा ध्यान दे रही है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में संभावनाओं को देखते हुए देश में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कुछ अहम कदम उठाए हैं. फोक्सवेगन अपनी SUV को कॉम्पैक्ट डिज़ाइन का बनाएगी और इसे भारत में बनाया जाएगा जो अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च की जाएगी.
फोक्सवेगन अपनी SUV को कॉम्पैक्ट डिज़ाइन का बनाएगी
दूसरी जनरेशन फोक्सवेगन टिगुआं को वैश्विक रूप से 2016 में पेश किया गया था और सामान्य रूप से यह SUV छोटे और लंबे व्हीलबेस के साथ आती है. अमूमन बाज़ारों में इस SUV का कोई एक मॉडल बेचा जाता है, कुछ बाज़ार ऐसे हैं जहां फोक्सवेगन टिगुआं के साथ इसके लंबे व्हीलबेस वाले मॉडल को भी बेचा जा रहा है जिसे टिगुआं ऑलस्पेस बैजिंग दी गई है. खबर यह है कि यह SUV भारत में लॉन्च की जाएगी. कंपनी टिगुआं की कीमत को भले ही कम रखे, लेकिन SUV को 4-व्हील-ड्राइव या 4 मोशन तकनीकी से लैस किया गया है. कंपनी टिगुआं ऑलस्पेस की कीमत को आकर्षक रखने वाली है और कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि फोक्सवेगन टिगुआं को भारत में टेस्टिंग के वक्त देखा गया है.
ये भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : फोक्सवेगन टी-रॉक भारत में होगी लॉन्च, 2019 में आएगी कॉम्पैक्ट SUV
हमने जब इस खबर की पुष्टि के लिए फोक्सवेगन इंडिया से संपर्क किया तो कंपनी ने इस बारे में कोई जानेकारी उपलब्ध नहीं कराना ही बेहतर समझा, कंपनी का कहना है कि, “फोक्सवेगन इंडिया में हम लगातार अपने वश्विक कार पोर्टफोलियो से भारतीय बाजार के लिए उपयुक्त उत्पादों का चुनाव कर रहे हैं. फिलहाल के लिए हम उपरोक्त दोनों SUV के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं.” चुंकि कंपनी ने अभी इन कारों पर फैसला नहीं लिया है, ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि फोक्सवेगन भारत में टिगुआं के किस मॉडल को लॉन्च करेगी.