carandbike logo

Exclusive : रेनॉ ट्राइबर में मिलेगी सैगमेंट की पहली अलग होने वाली तीसरी सीट

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Exclusive Renault Triber To Have Segment First Removable Third Row Seating
रेनॉ जल्द ही बिल्कुल नई 7-सीटर लॉन्च करने वाली है जिसमें खूब सारे केबिन स्पेस देने के साथ इसे अल्ट्रा-मॉड्युलर बनाया गया है. जानें कबतक होगी लॉन्च?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2019

हाइलाइट्स

    रेनॉ जल्द ही बिल्कुल नई 7-सीटर कार लॉन्च करने वाली है जिसमें खूब सारे केबिन स्पेस देने के साथ इसे अल्ट्रा-मॉड्युलर एमपीवी बनाया गया है. रेनॉ की ये एमपीवी आरबीसी कोडनेम के साथ पेश की थी जिसे बाज़ार में रेनॉ ट्राइबर के नाम से जाना जाएगा. रेनॉ ट्राइबर को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि यह कार एमपीवी है, क्रॉसओवर है और प्रिमियम हैचबैक भी है. जहां बाज़ार में बेची जा रही ज़्यादातर एसयूवी ठेठ 7-सीटर तमगे के साथ आती है और इन्हें डिज़ाइन भी उसी हिसाब से किया जाता है, रेनॉ ट्राइबर का प्रारूप इतना लचीला है कि यह कार दो तरीके से काम कम करती है. कहने का मतलब ये है कि ट्राइबर में सैगमेंट की पहली अलग हो जाने वाली तीसरी पंक्ति की सीट दी गई है.

    new renault mpv

    रेनॉ ट्राइबर में खूब सारे केबिन स्पेस देने के साथ इसे अल्ट्रा-मॉड्युलर बनाया गया है

    2019 रेनॉ ट्राइबर की तीसरी कतार वाली सीट को आसानी से अलग किया जा सकता है और यह संभवतः मैन्युअल प्रोसेस होगा लेकिन चालक इसे आसानी से अलग कर सकता है. मॉड्युलर बताने के साथ कंपनी ने इसे मॉड्युलर बनाया भी है क्योंकि जहां आप यात्री ज़्यादा होने पर 7-सीट का इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं ज़रूरत के हिसाब से इसकी पिछली सीट निकालकर उपलब्ध जगह का इस्तेमाल लगेज रखने में लिया जा सकता है. कार की पिछली सीट पर बैठने के लिए बीच की सीट को फोल्ड करना होगा और इसकी छत की हाईट ज़्यादा होने से यह काम आसान हो जाता है. भारत में रेनॉ ट्राइबर का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा के साथ होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसी कारों से होगा.

    new renault mpv

    एमपीवी आरबीसी कोडनेम के साथ पेश की थी जिसे बाज़ार में रेनॉ ट्राइबर के नाम से जाना जाएगा

    रेनॉ ने कार के प्लैटफॉर्म में भी हल्के बदलाव किए हैं जिससे यह कार समान प्लैटफॉर्म बनी क्विड और डैट्सन रेडीगो से बहुत अलग है. टकराव और सुरक्षा के लिहाज से रेनॉ ट्राइबर इन दोनों कारों से बहुत बेहतर है और उच्च गुणवत्ता वाली है. रेनॉ ट्राइबर में संभवतः एबीएस और डुअल-एयरबैग्स सामान्य रूप से दिए जाएंगे. हमें बताया गया है कि ट्राइबर को कई सारे वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में कार को आकर्षक कीमत देने के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस किया जाएगा जिनमें टचस्क्रीन कनेक्टिविटी, सनरूफ और क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. रेनॉ ट्राइबर के बारे में फिलहाल ये सारी बातें अनुमनित ही हैं और इसकी पुष्टि 2019 में त्योहारों के सीज़न में होगी जब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी.

    ये भी पढ़ें : 2019 रेनॉ कैप्टर ज़्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च, बंद हुए RXE और RXT मॉडल

    रेनॉ इंडिया ट्राइबर को भारत में बनाएगी और यह इसके उत्पादन का मुख्य बाज़ार होगा, भारत में बनाई गई ट्राइबर को दुनिया के बाकी हिस्सों में निर्यात किया जाएगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. ट्राइबर में लगा प्लैटफॉर्म रेनॉ और निसान दोनों को सहायता करेगा कि कार मॉडल में पहले से दिए जा रहे पुर्ज़ों को आगे कैसे इस्तेमाल किया जाए.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल