फोर्ड ने भारत में बेसकैंप नाम ट्रेडमार्क किया, एंडेवर का ऑफ-रोड वेरिएंट हो सकता है
हाइलाइट्स
फोर्ड इंडिया ने हाल में भारत के लिए बेसकैंप नाम का ट्रेडमार्क कराया है जो ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार किया गया फोर्ड एंडेवर का नया मॉडल हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में कंपनी फोर्ड एवरेस्ट बेचती है जो एंडेवर का वैश्विक नाम है और इसे ऑफ-रोडिंग के लिए ऐक्सेसरी पैक के साथ बेचा जाता है जिसका नाम बेसकैंप ट्रिम है. ऐसे में संभव है कि कंपनी भारत में अब ऑफ-रोडिंग के लिए बने इस मजबूत वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. अगर हमारे बाज़ार में यह मॉडल लॉन्च होता है तो हाल में पेश की गई एंडेवर स्पोर्ट के बाद दूसरा स्पेशल वेरिएंट होगा.
भारतीय बाज़ार में एसयूवी सेगमेंट तेज़ी से बढ़ रहा है और लगभग सभी निर्माता कंपनियां सबकॉम्पैक्ट के साथ-साथ बड़े आकार की 7-सीटर एसयूवी भी लॉन्च कर रही हैं. जहां इस सेगमेंट में पहले टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर का वर्चस्व था, वहीं अब इनका मुकाबला करने के लिए महिंद्रा अल्तुरस जी4, फोक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस बाज़ार में आ चुकी हैं और एमजी की ग्लॉस्टर जल्द आने वाली है जिसके साथ सेगमेंट में पहली बार दिए जाने वाले कई सारे फीचर्स मिलने का अनुमान है. ऐसे में अगर बाज़ार पर मजबूत पकड़ बनाए रखनी है तो फोर्ड इंडिया को बड़े बदलाव करने होंगे, और ये एसयूवी उसी राह में बड़ा कदम हो सकती है.
ट्रेडमार्क लिस्टिंग में ये भी सामने आया है कि बेसकैंप एक ऑटोमोबाइल ऐक्सेसरी पैकेज है जिसमें उपकरणों की रेन्ज मिलेगी, इनमें नज बार्स, व्हीकल बोनट प्रोटेक्टर, व्हीकल लाइट बार्स, व्हीकल ऑनिंग्स, व्हीकल रूफ रैक्स, व्हीकल स्नॉर्कल्स और टो बार्स शामिल हैं. यह ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाले एंडेवर बेसकैंप के साथ मिलते हैं. एसयूवी के बाकी फीचर्स पहले से भारतीय बाज़ार में बिक रहे टॉप मॉडल टाइटेनियम प्लस वेरिएंट से लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : फोर्ड इंडिया की अपनी कारों के लिए नई डोरस्टेप सर्विस की पेशकश
बाज़ार में बिक रही मौजूदा फोर्ड एंडेवर के साथ 2.0-लीटर ईकोब्लू डीजल इंजन दिया जा रहा है जो 168 बीएचपी पावर और 420 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. इस इंजन को फोर्ड के 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. एसयूवी के साथ 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ फोर्ड का काफी सराहा गया टैरेन मैनेजमेंट सिस्टम मिला है जिसमें - रोड, सैंड, स्नो/मड और रॉक जैसे कई ड्राइविंग मोड्स आते हैं. ऑफ-रोडिंग के लिए एसयूवी के साथ इन फीचर्स का मिलना काफी मज़ेदार अनुभव वाली ड्राइविंग की ओर इशारा करता है. हो सकता है कि फोर्ड एंडेवर के नए बेसकैंप वेरिएंट को 2020 की दीपावली के आस-पास लॉन्च हो जाए.