लगातार पांचवें दिन पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, पहुंचीं रिकॉर्ड स्तर पर
हाइलाइट्स
भारत में लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. रविवार 24 अक्टूबर 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ₹ 107.59 प्रति लीटर और डीजल ₹ 96.32 प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल के दाम ₹ 108.11 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं, जबकि डीजल के दाम ₹ 99.43 प्रति लीटर पर आ गए हैं. कुल मिलाकर एक दिन पहले की तुलना में पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गया है, जबकि डीजल 38 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें ₹ 108.11 प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल ₹ 99.43 प्रति लीटर पर बिक रहा है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए कीमतें ₹ 113.46 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि ग्राहकों को एक लीटर डीजल के लिए ₹ 104.38 का भुगतान करना होगा. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत ₹ 104.52 प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की नई कीमत ₹ 100.59 प्रति लीटर है. दूसरी ओर, बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमतें ₹ 111.34 प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं, जबकि डीज़ल की दरें ₹ 102.23 प्रति लीटर पर आ गई हैं. हैदराबाद में पेट्रोल ₹ 111.91 प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम ₹ 105.08 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं, जो सभी महानगरों में सबसे अधिक है.
यह भी पढ़ें: बीपीसीएल ने ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिक ईंधन भरने की तकनीक "यूफिल" लॉन्च की
राजस्थान के श्री गंगानगर में पूरे भारत में ईंधन की कीमतें सबसे अधिक बनी हुई हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए ₹ 119.97 और एक लीटर डीजल के लिए ₹ 110.63 का भुगतान करना पड़ रहा है. भोपाल में पेट्रोल की कीमत ₹ 116.26 प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की नई कीमत है ₹ 105.64 प्रति लीटर.