carandbike logo

प्रमुख सिख धर्म स्थलों को एक नए एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी सरकार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Government To Connect Prominent Sikh Pilgrimage Centres By A New Expressway
इस एक्सप्रेसवे के साथ अमृतसर से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्रा की दूरी वर्तमान आठ घंटों से घटकर लगभग चार घंटे की हो जाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 19, 2020

हाइलाइट्स

    केंद्रीय सरकार ने अमृतसर शहर के लिए एक नये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को विकसित करने की घोषणा की है. दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे के हिस्से के रूप में सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खादूर साहिब के बरास्ते नाकोदर से अमृतसर शहर के लिए एक नया ग्रीनफील्ड सम्पर्क-मार्ग बनाया जाएगा. अमृतसर से गुरुदासपुर तक की सड़क भी पूरी तरह विकसित होगी तथा इसे पूरी तरह सिग्नल मुक्त बनाया जाएगा. यह हाल ही में विकसित डेरा बाबा नानक/करतारपुर साहब अंतरराष्ट्रीय कॉरिडोर के लिए भी सबसे छोटा और वैकल्पिक एक्सप्रेसवे सम्पर्क-मार्ग उपलब्ध कराएगा.

    42ts2r5o

    एक्सप्रेसवे के पहले चरण में लगभग 25,000 रु करोड़ का निवेश शामिल होगा

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे का विकास आरंभ किया है. एक्सप्रेसवे को जनवरी 2019 में अंतिम रूप दिया गया और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो गई. आरंभ में जम्मू एवं कश्मीर की सरकार ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव रखा था लेकिन केंद्रीय सरकार ने कहा कि प्रति वर्ष 40 लाख से अधिक पर्यटकों के आने के कारण प्रस्तावित एक्सप्रेसवे को अमृतसर से गुजरना चाहिए.

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक नई सड़क से पवित्र कैलाश मानसरोवर करीब आया

    adlnbe6o

    यह करतारपुर साहब अंतरराष्ट्रीय कॉरिडोर के लिए भी सबसे छोटा और वैकल्पिक एक्सप्रेसवे साबित होगा

    अमृतसर शहर हमेशा से ही दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का एक अभिन्न हिस्सा रहा है. आरंभ में दो चरणों में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड मार्ग के एक मिश्रण के रूप में एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव था. सरकार ने पंजाब सरकार से आग्रह भी किया है कि वह राज्य में प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए एनएचएआई को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराए. सरकार का दावा है कि इस एक्सप्रेसवे के साथ अमृतसर से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्रा की दूरी वर्तमान आठ घंटों से घटकर लगभग चार घंटे की हो जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल