लॉगिन

1 अप्रैल 2025 से महंगा होगा राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर, जानें कितना बढ़ेगा टोल

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 31 मार्च, 2025 को रात 12 बजे के बाद से टोल टैक्स में वृद्धि लागू करने जा रहा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 31, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 31 मार्च, 2025 की मध्यरात्रि से टोल टैक्स में वृद्धि लागू होगी
  • NHAI ने विभिन्न टोल प्लाजा के लिए नई टोल दरों की जानकारी दी है
  • टोल टैक्स में बढ़ोतरी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग सहित प्रमुख मार्गों पर की जाएगी

अगर आप भी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर अधिक सफर करते हैं, तो आपके लिए ये खबर महत्वपूर्ण है. दरअसल, नेशनल हाइवे अथॉरटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पुष्टि की है कि देश के सभी प्रमुख राज्य मार्गों से गुज़रना अब महंगा होने वाला है. 31 मार्च, 2025 के रात 12 बजे के बाद से टोल टैक्स में वृद्धि लागू होने जा रही है. 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई कीमतें लखनऊ राजमार्गों, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9 और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग सहित तमाम प्रमुख मार्गों से गुजरने वाले निजी और कमर्शियल वाहनों को प्रभावित करेंगी. गौरतलब है कि यह एक साल के अंदर टोल में दूसरी बढ़ोतरी है, इससे पहले पिछली वृद्धि जून 2024 में हुई थी.

e84d3a9 toll plaza 650 650x400 08 November 20

NHAI ने कई टोल प्लाजा के लिए नई टोल दरों की जानकारी देते हुए अधिसूचना जारी की है. लखनऊ से गुजरने वाले राजमार्गों जैसे लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी पर, कारों जैसे हल्के वाहनों को प्रति ट्रिप रु.5 से रु.10 की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा, जबकि भारी वाहनों को रु.20 से रु.25 की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा.

 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और NH-9 भी प्रभावित हैं. उदाहरण के लिए, सराय काले खां से मेरठ जाने वाली कारों और जीपों के लिए एकतरफा टोल रु.165 से बढ़कर रु.170 हो जाएगा. हल्के कमर्शियल वाहनों और बसों को अब रु.275 का भुगतान करना होगा, जबकि ट्रकों को प्रति चक्कर रु.580 का भुगतान करना होगा. NH-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर, कार टोल रु.170 से बढ़कर रु.175, हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए रु.280 और बसों और ट्रकों के लिए रु.590 हो जाएगा. सात से अधिक एक्सेल वाले माल ढोने वाले वाहनों पर सबसे अधिक बढ़ोतरी होगी, जिससे टोल में रु.590 की बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा, गाजियाबाद से मेरठ तक का टोल रु.70 से बढ़कर रु.75 हो जाएगा. ये दरें 31 मार्च तक अपने मौजूदा स्तर पर रहेंगी, जिसके अगले दिन से नई दरें लागू हो जाएंगी.

3cmc145 fastag 650x400 31 December 20 2022 08 24 T09 31 22 097 Z

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर, खेड़की दौला टोल प्लाजा में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. जबकि कार और जीप के लिए टोल अपरिवर्तित रहेगा, बड़े वाहनों को प्रति यात्रा रु.5 अतिरिक्त देने होंगे. इस प्लाजा पर मासिक पास की कीमत अब रु.930 से बढ़कर रु.950 हो जाएगी, रु.20 की बढ़ोतरी की गई है. कमर्शियल कारों और जीपों को प्रति साइड रु.85 देने होंगे, जबकि उनका मासिक पास रु.1225 से बढ़कर रु.1255 हो जाएगा. हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) और मिनी बसों में एकल-यात्रा टोल रु.120 से बढ़कर रु.125 हो जाएगा.

 

NHAI ने आश्वासन दिया है कि अतिरिक्त राजस्व से चल रहे राजमार्ग रखरखाव और विस्तार परियोजनाओं को सहायता मिलेगी. अभी तक, 31 मार्च, 2025 की मध्यरात्रि तक मौजूदा दरों पर टोल वसूला जाएगा, जिसके बाद नई दरें पूरे देश में लागू होंगी. 
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें