जीएसटी इंपैक्ट बरकरारः होंडा ने अपनी कारों की कीमतों में Rs. 1.31 लाख तक कटौती की
जीएसटी लागू होने के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में वाहनों की कीमतें कम होने का दौर जारी है. अब होंडा ने भी अपनी कारों की कीमतों में बंपर कटौती करने का ऐला कर दिया है. होंडा की कारों पर 10 हजार रुपए से लेकर 1.31 लाख रुपए तक प्राइस कट किया गया है. जानें कौन सी कार पर मिल रहा कितना जीएसटी बैनिफिट?
हाइलाइट्स
- होंडा ने अपनी सिडान सिटी की कीमत 28,005 रुपए तक कम कर दी है
- होंडा की सीआर-वी पर सबसे ज्यादा 1.31 लाख रुपए तक छूट मिली है
- मुंबई जैसे शहरों में जीएसटी बैनिफिट से करों की कीमत ज्यादा कम हुई है
जीएसटी का बेनिफिट अब लगातार ऑटोबाइल इंडस्ट्री पर छा रहा है और बाइक्स, कार ब्रांड अपनी कीमतों में बंपर कटौती कर रहे हैं. अब होंडा ने भी अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट देने की घोषण कर दी है. कंपनी अपनी सभी कारों पर 10,000 रुपए से लेकर 1.31 लाख रुपए तक डिस्काउंट देने वाली है. मुंबई जैसे राज्यों में प्राइस कट ज्यादा मात्रा में होगा क्योंकि यहां कारों पर ग्राहकों को ऑक्ट्रॉई भी देना पड़ता था, जो जीएसटी के बाद समाप्त हो चुका है. होंडा की सिटी, बीआर-वी और सीआर-वी जैसी कारों पर सबसे ज्यादा कीमत कम की गई है. ये बदली हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं.
होंडा की छोटी कारों पर कम दर से टैक्स लगेगा, ऐसे में इन कारों की कीमतें कम मात्रा में घटने वाली हैं. होंडा ब्रिओ की कीमत 7,980 रुपए से लेकर 12,279 रुपए तक घटाई गई है, अब इस हैचबैक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 4.66 लाख से लेकर 6.75 लाख रुपए हो गई है. होंडा की जैज़ पर 6,168 रुपए से लेकर 10,031 रुपए तक कटौती की गई है जिसके बाद कार का बेस मॉडल 5.89 लाख और टॉपएंड 9.19 लाख रुपए में मिलेगा.
होंडा ने अपनी सबकॉम्पैक्ट सिडान पर भी अच्छा जीएसटी बैनिफिट दिया है. होंडा की अमेज़ की कीमत में 9,203 रुपए से लेकर 14,825 रुपए तक की कटौती की गई है. अब यह छोटी सिडान 5.50 लाख रुपए से शुरू होकर 8.40 लाख रुपए में मिलेगी. जापान के कारमेकर की भारत में सबसे पॉपुलर सिडान होंडा सिटी की कीमत 16,510 रुपए से लेकर 28,005 रुपए तक कम कर दी गई है. अब इस कार का बेस मॉडल 8.46 लाख रुपए और टॉपएंड 13.43 लाख रुपए में मिलेगा. बता दें कि इन सभी कीमतों को दिल्ली एक्सशोरूम के हिसाब से लिया गया है.
जीएसटी के टैक्स सिस्टम में एसयूवी कारों पर ज्यादा टैक्स छूट दी गई है, ऐसे में कंपनियां अपने एसयूवी सैगमेंट पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. होंडा की डब्ल्यूआर-वी पर 10,064 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है जिससे कार की कीमत 7.66 लाख से लेकर 9.91 लाख रुपए तक आ गई है. होंडा बीआर-वी पर 30,387 रुपए तक बैनिफिट मिल रहा है जिससे कार की कीमत 8.93 लाख से 13.04 लाख रुपए तक हो गई है. होंडा सीआरवी पर कंपनी ने सबसे ज्यादा 1,31,663 रुपए तक का डिस्काउंट दिया है. अब इस एसयूवी की कीमत 21.53 लाख रुपए से लेकर 25.47 लाख रुपए हो गई है.
छोटी कारों की कीमतें कम घटेंगी
होंडा की छोटी कारों पर कम दर से टैक्स लगेगा, ऐसे में इन कारों की कीमतें कम मात्रा में घटने वाली हैं. होंडा ब्रिओ की कीमत 7,980 रुपए से लेकर 12,279 रुपए तक घटाई गई है, अब इस हैचबैक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 4.66 लाख से लेकर 6.75 लाख रुपए हो गई है. होंडा की जैज़ पर 6,168 रुपए से लेकर 10,031 रुपए तक कटौती की गई है जिसके बाद कार का बेस मॉडल 5.89 लाख और टॉपएंड 9.19 लाख रुपए में मिलेगा.
सबकॉम्पैक्ट सिडान पर मिलेगा अच्छा डिस्काउंट
होंडा ने अपनी सबकॉम्पैक्ट सिडान पर भी अच्छा जीएसटी बैनिफिट दिया है. होंडा की अमेज़ की कीमत में 9,203 रुपए से लेकर 14,825 रुपए तक की कटौती की गई है. अब यह छोटी सिडान 5.50 लाख रुपए से शुरू होकर 8.40 लाख रुपए में मिलेगी. जापान के कारमेकर की भारत में सबसे पॉपुलर सिडान होंडा सिटी की कीमत 16,510 रुपए से लेकर 28,005 रुपए तक कम कर दी गई है. अब इस कार का बेस मॉडल 8.46 लाख रुपए और टॉपएंड 13.43 लाख रुपए में मिलेगा. बता दें कि इन सभी कीमतों को दिल्ली एक्सशोरूम के हिसाब से लिया गया है.
होंडा की एसयूवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
जीएसटी के टैक्स सिस्टम में एसयूवी कारों पर ज्यादा टैक्स छूट दी गई है, ऐसे में कंपनियां अपने एसयूवी सैगमेंट पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. होंडा की डब्ल्यूआर-वी पर 10,064 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है जिससे कार की कीमत 7.66 लाख से लेकर 9.91 लाख रुपए तक आ गई है. होंडा बीआर-वी पर 30,387 रुपए तक बैनिफिट मिल रहा है जिससे कार की कीमत 8.93 लाख से 13.04 लाख रुपए तक हो गई है. होंडा सीआरवी पर कंपनी ने सबसे ज्यादा 1,31,663 रुपए तक का डिस्काउंट दिया है. अब इस एसयूवी की कीमत 21.53 लाख रुपए से लेकर 25.47 लाख रुपए हो गई है.# GST impact# GST Impact on Auto Industry# GST impact on auto sector# GST impact on car prices# Honda Price reduced# Honda India# Honda cars# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.