होंडा ऐक्टिवा बनी पहली स्कूटर जिसने हासिल किया 2.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा
हाइलाइट्स
होंडा ऐक्टिवा 20 साल में 2.5 करोड़ ग्राहकों के साथ भारत की पहली दो-पहिया वाहन निर्माता बन गई है जिसने इस आंकड़े को पार करते हुए इतिहास बना दिया है. भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर होंडा ऐक्टिवा को 2001 में लॉन्च किया गया था, तब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया हीरो के साथ साझेदारी में था. 102 सीसी वाली होंडा ऐक्टिवा के डेब्यू के तीन साल में यह स्कूटर बेस्टसेलर बन गई जो 2003-04 की बात है. इसके अगले दो साल में ऐक्टिवा के ग्राहकों की संख्या 10 लाख पार कर गई.
इस बारे में होंडा मोटरसाइकिल एंड सकूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ, असुशि ओगाता ने कहा कि, "2001 में लॉन्च के बाद से 100-100 सीसी इंजन हो या दमदार 125 सीसी इंजन, ऐक्टिवा मार्केट में वर्चस्व बनाए हुए है जो ग्राहकों के विश्वास का सूचक है. बीते 20 सालों में कंपनी ने इस स्कूटर को तकनीकी और हर पहलू से बेहतरीन बनाने का काम किया है. इसमें 2009 में आया होंडा कॉम्बी ब्रेक सिस्टम और 2013 में आई होंडा ईको तकनीक शामिल है जिसने स्कूटर के माइलेज में 10 प्रतिशत तक इज़ाफा किया है."
ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2020 में 4.4 लाख वाहन डीलरों के हवाले किए
2008 में होंडा ऐक्टिवा के साथ दमदार 110 सीसी इंजन दिया गया जो बेहतर फ्यूल इकोनॉमी के साथ आया था. होंडा की बदलती तकनीक और नए फीचर्स के बूते 2015 तक 15 साल में कंपनी ने पहले 1 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार किया. 2014 में होंडा ऐक्टिवा के साथ 125 सीसी का इंजन पेश किया गया. दिलचस्प बात यह है कि अगले 1.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा कंपनी ने सिर्फ 5 साल में हासिल कर लिया है. होंडा ऐक्टिवा ना सिर्फ भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर है, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े दो-पहिया बाज़ारों में सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर्स में एक है.