carandbike logo

होंडा कार इंडिया ने शुरू की WR-V फेसलिफ्ट की बुकिंग्स, जल्द लॉन्च होगी SUV

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Car India Begins Taking Pre Bookings For New WR V Facelift
नई WR-V में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक देशभर की होंडा डीलरशिप पर 21,000 रुपए टोकन राषि देकर इसे बुक कर सकते हैं. जानें कितनी बदली नई WR-V?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2020

हाइलाइट्स

    होंडा कार इंडिया ने लॉन्च से पहले नई WR-V फेसफ्टि की बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है. नई WR-वी में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक देशभर की होंडा डीलरशिप पर 21,000 रुपए टोकन राषि देकर इसे बुक कर सकते हैं. 2020 होंडा WR-V को लॉन्च के बाद पहली बार पूरी तरह रिफ्रेश लुक दिया गया है और नया BS6 इंजन देने के साथ इसे स्पोर्ट्स अपग्रेड भी दिया गया है. होंडा जैज़ पर आधारित ये क्रॉसओवर अब बदले हुए और आकर्षक फ्रंट बंपर के साथ नया फॉगलैंप हाउसिंग और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ आई है. कार में कई सारी आड़ी स्लेट्स वाली नई ग्रिल दी गई है जिसने फिलहाल उपलब्ध कराई जा रही हनीकॉम्ब मेश ग्रिल की जगह ली है. कार के हैडलैंप समान ही हैं लेकिन इन्हें LED लाइट्स से लैस किया गया है.

    2020 होंडा WR-V का प्रोफाइल लगभग समान ही है, लेकिन इसे संभवतः अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. 2020 होंडा WR-V फेसलिफ्ट के साथ समान 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. कार का पेट्रोल इंजन 89 bhp पावर और 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन की बात करें तो ये 98 bhp पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि ये कार के BS4 मॉडल का पावर आउटपुट है. अनुमान है कि BS6 इंजन के साथ कार के पावर में हल्के बदलाव हो सकते हैं. नई WR-V के साथ समान 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा, वहीं इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

    ये भी पढ़ें : नई जनरेशन होंडा सिटी से पर्दा हटाने की तारीख का ऐलान, जल्द शुरू होगी बुकिंग्स

    केबिन की बात करें तो होंडा कार्स इंडिया संभवतः WR-V फेसलिफ्ट के साथ बदली हुई सीट्स और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐसे ही गई बदलाव दे सकती है. भारत में इस क्रॉसओवर का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नैक्सॉन, महिंद्रा XUV300, फोर्ड एकोस्पोर्ट और ह्यूंदैई वेन्यू जैसा होगा. WR-V के अलावा होंडा कार्स इंडिया जल्द ही होंडा सिटी सेडान को भी BS6 वेरिएंट में पेश करेगी जिसके भारत में अप्रैल 2020 में लॉन्च होने का अनुमान है. अनुमान है कि BS6 मॉडल WR-V की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होगी, फिलहाल कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.08 लाख रुपए है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल