carandbike logo

होंडा सीबी शाइन एसपी ने छूआ 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda CB Shine SP Achieves 1 Lakh Sales Milestone
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी की मशहूर 125 सीसी बाइक होंडा सीबी शाइन एसपी ने बिक्री के मामले में 1 लाख का आंकड़ा छू लिया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 19, 2016

हाइलाइट्स

  • होंडा सीबी शाइन एसपी को नवंबर 2015 में लॉन्च किया गया था
  • इस बाइक को खासा पसंद किया जाता है
  • बाइक में 125 सीसी का इंजन लगा है जो 10.57 बीएचपी का पावर देता है
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी की मशहूर 125 सीसी बाइक होंडा सीबी शाइन एसपी ने बिक्री के मामले में 1 लाख का आंकड़ा छू लिया है। होंडा सीबी शाइन एसपी को नवंबर 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर महज़ 9 महीने में इस बाइक ने ये मुकाम हासिल किया है। होंडा सीबी शाइन एसपी के तीन वेरिएंट बाज़ार में उपलब्ध हैं।

इस मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) वाईएस गुलेरिया ने कहा, 'होंडा सीबी शाइन एसपी ने सीबी शाइन की प्रसिद्धि को आगे ले जाने का काम किया है। 125 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा सीबी शाइन एसपी ने एक नया मुकाम हासिल किया है। अब इस बाइक के 1 लाख ग्राहक हैं। ये बाइक अपनी स्पोर्टी स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स के दम पर अच्छा कारोबार कर रही है।'
 
honda cb shine sp 827x510

होंडा सीबी शाइन एसपी में कई फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हेड-लाइट काउल, डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल, सिल्वर फिनिश, ब्लैक ग्रैब रेल, फुल चेन कवर, 5-स्प्लिट एलॉय व्हील, क्लियर लेंस इंडिकेटर और बॉडी ग्राफिक्स शामिल है। इसके अलावा बाइक में 5-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और ट्यूबलेस टायर भी लगाया गया है।
 
honda cb shine sp detail 827x510

होंडा सीबी शाइन एसपी में 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जिसे होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) से लैस किया गया है। ये इंजन 10.57 बीएचपी का पावर और 10.3Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावे के मुताबिक बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
Calendar-icon

Last Updated on September 19, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल