नए HET टायर्स के साथ Honda CB Shine SP BS IV लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
हाल ही में BS IV CB Shine लॉन्च करने के बाद अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2017 सीबी शाइन एसपी भी लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बाइक को बीएस IV इंजन के साथ पेश किया है. बाइक के ऑटोहैंडलेंप्स में एएचओ फीचर दिया गया है, जिससे इसे रिफ्रेश लुक मिल रहा है.
हाइलाइट्स
- होंडा सीबी शाइन एसपी में 125 सीसी का इंजन लगा है
- एचईटी टायर की मदद से बढ़ेगा एवरेज
- पांच स्पीड गियर हैं और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी है
हाल ही में BS IV CB Shine लॉन्च करने के बाद अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2017 सीबी शाइन एसपी भी लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बाइक को बीएस IV इंजन के साथ पेश किया है. बाइक के ऑटोहैंडलेंप्स में एएचओ फीचर दिया गया है, जिससे इसे रिफ्रेश लुक मिल रहा है.
नए कलर्स
2017 होंडा सीबी शाइन एसपी में आपको पर्ल साइरन ब्लू और इंपीरियल रेड मैटेलिक कलर का ऑप्शन भी है. साथ ही बाइक के लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए नए ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि बाइक का ओवरऑल डिजाइन पहले जैसा ही है.
एचईटी टायर
बाइक में एक और जो बड़ा बदलाव किया गया है, वो है 'HET' टायर. इस टायर का इस्तेमाल बाइक की ओवरऑल एफीशिएंसी को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है. कंपनी का कहना है कि इन टायरों की मदद से एनर्जी लॉस कम होगा, जबकि ग्रिप मजबूत बनी रहेगी. साथ ही एचईटी टायर्स की मदद से बाइक का एवरेज भी बढ़ेगा.
कितनी है ताकत
होंडा सीबी शाइन एसपी में 125 सीसी का इंजन लगा है, जोकि 10.16 बीएचपी की ताकत और 10.30 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा. इसमें पांच स्पीड गियर हैं और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी है.
ये है प्राइस
कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की कीमत 60,914 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
नए कलर्स
2017 होंडा सीबी शाइन एसपी में आपको पर्ल साइरन ब्लू और इंपीरियल रेड मैटेलिक कलर का ऑप्शन भी है. साथ ही बाइक के लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए नए ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि बाइक का ओवरऑल डिजाइन पहले जैसा ही है.
एचईटी टायर
बाइक में एक और जो बड़ा बदलाव किया गया है, वो है 'HET' टायर. इस टायर का इस्तेमाल बाइक की ओवरऑल एफीशिएंसी को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है. कंपनी का कहना है कि इन टायरों की मदद से एनर्जी लॉस कम होगा, जबकि ग्रिप मजबूत बनी रहेगी. साथ ही एचईटी टायर्स की मदद से बाइक का एवरेज भी बढ़ेगा.
कितनी है ताकत
होंडा सीबी शाइन एसपी में 125 सीसी का इंजन लगा है, जोकि 10.16 बीएचपी की ताकत और 10.30 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा. इसमें पांच स्पीड गियर हैं और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी है.
ये है प्राइस
कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की कीमत 60,914 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
# 2017 Honda CB Shine SP# Honda CB Shine SP BS IV# BSIV Bikes# Honda Shine# होंडा शाइन# होंडा# होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया# सीबी शाइन एसपी# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.