नीलामी में होंडा की सबसे महंगी बोली वाली मोटरसाइकल बनी CB750, कीमत सुन चौंक जाएंगे
मोटरसाइकल 1968 प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 है जिसकी नीलामी में 1,61,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड GBP बोली लगी. टैप कर जानें कितनी कीमत में नीलाम हुई बाइक?
हाइलाइट्स
4 मार्च के एक मोटरसाइकल नीलाम हुई जिसकी बोली भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1.45 करोड़ रुपए तक पहुंची. यह मोटरसाइकल 1968 प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 है जिसकी नीलामी में 1,61,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (GBP) बोली लगी. इस बोली के साथ ही ये मोटरसाइकल नीलामी में बिकने वाली सबसे कीमती जापानी मोटरसाइकल बन गई है. इस बाइक को होंडा ने विज्ञापन के उद्देश्य से बनाया था और 1969 में इसे यूनाइटेड किंगडम भेजा गया. इस मोटरसाइकल को यूरोप में पहली बार 5 अप्रैल 1969 को ब्राइटन मोटरसाइकल शो में पेश किया गया था. इस मोटरसाइकल को मोटरसाइकल मैकेनिक्स ने मई 1969 संस्करण में इसे कवर पेज पर छापा था.
मोटरसाइकल 1968 प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 है
होंडा की इस बाइक का इंजन और फ्रेम नंबर CB750-2110 है और इसे 4 मार्च 2018 को H&H क्लासिक ऑक्शन के बैनर तले ब्रिटिश नेशनल मोटरसाइकल म्यूज़ियम में बेचा. H&H ने प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 को 35,000-40,000 GBP में बेचने का अनुमान लगाया था जिसके बाद बोली शुरू हुई. बोली बढ़ते-बढ़ते 1,61,000 GBP पर आकर रुकी जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1.45 करोड़ रुपए होती है. ऑक्शन हाउस की मानें तो 1968 होंडा CB750 के किसी भी पुर्ज़े को इसके प्रोडक्शन मॉडल में नहीं लगाया गया है और इसे 35 सालों से बेहद सम्भाल कर रखा गया है. होंडा की इस मोटरसाइकल मालिक के गुज़र जाने के बार इसे एक बार पूरी रीस्टोर किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : ₹ 51 लाख से ज़्यादा में नीलाम हुई होंडा की ये मंकी बाइक, जानें क्यों खास है मोटरसाइकल
नीलामी में सबसे महंगी बोली वाली जापानी मोटरसाइकल का पिछला रिकॉर्ड 1962 होंडा CR72 प्रोडक्शन रेसर के नाम था. इसे 2009 में हुए लास वेगस ऑक्शन में 1,30,000 GBP में बेचा गया था जो इंडियन करंसी में 1.1 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा है. होंडा CB750 की पिछली नीलामी की सबसे महंगी बोली फरवरी 2014 में eBay पर की गई थी जिसमें बाइक की कीमत 1,48,000 डॉलर यानी लगभग 96 लाख रुपए थी.
होंडा की इस बाइक का इंजन और फ्रेम नंबर CB750-2110 है और इसे 4 मार्च 2018 को H&H क्लासिक ऑक्शन के बैनर तले ब्रिटिश नेशनल मोटरसाइकल म्यूज़ियम में बेचा. H&H ने प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 को 35,000-40,000 GBP में बेचने का अनुमान लगाया था जिसके बाद बोली शुरू हुई. बोली बढ़ते-बढ़ते 1,61,000 GBP पर आकर रुकी जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1.45 करोड़ रुपए होती है. ऑक्शन हाउस की मानें तो 1968 होंडा CB750 के किसी भी पुर्ज़े को इसके प्रोडक्शन मॉडल में नहीं लगाया गया है और इसे 35 सालों से बेहद सम्भाल कर रखा गया है. होंडा की इस मोटरसाइकल मालिक के गुज़र जाने के बार इसे एक बार पूरी रीस्टोर किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : ₹ 51 लाख से ज़्यादा में नीलाम हुई होंडा की ये मंकी बाइक, जानें क्यों खास है मोटरसाइकल
नीलामी में सबसे महंगी बोली वाली जापानी मोटरसाइकल का पिछला रिकॉर्ड 1962 होंडा CR72 प्रोडक्शन रेसर के नाम था. इसे 2009 में हुए लास वेगस ऑक्शन में 1,30,000 GBP में बेचा गया था जो इंडियन करंसी में 1.1 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा है. होंडा CB750 की पिछली नीलामी की सबसे महंगी बोली फरवरी 2014 में eBay पर की गई थी जिसमें बाइक की कीमत 1,48,000 डॉलर यानी लगभग 96 लाख रुपए थी.
# Honda CB750# 1968 Honda CB750# Most expensive Japanese bike at auction# Honda CB750 auction# Bikes# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.