carandbike logo

होंडा गोल्ड विंग टूर लग्ज़री टूरर भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 39.20 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Gold Wing Tour Luxury Tourer Launched In India; Priced At Rs. 39.20 Lakh
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल गोल्ड विंग टूर लॉन्च की है. यह भारतीय बाजार में CBU (पूरी तरह से निर्मित) के रूप में आएगी, जिसके कारण इसकी कीमत ₹39.20 लाख (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 29, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल, गोल्ड विंग टूर के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की. इसे ₹39,20 लाख की (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) कीमत पर लॉन्च किया गया है. लगभग पांच दशकों से होंडा की प्रसिद्ध फ्लैगशिप टूरिंग मोटरसाइकिल ने पूरी दुनिया में अपने आपको स्थापित किया है. नई होंडा गोल्ड विंग टूर जापान से सीबीयू (पूरी तरह से निर्मित) मार्ग के माध्यम से भारत में आएगी और विशेष रूप से प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएगी.

    Bigwing

    इसमें पूरी तरह से एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 7.0 इंच के फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ एक सुविधा संपन्न कॉकपिट है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है और राइडिंग, नेविगेशन और ऑडियो जानकारी देता है. इसके अलावा एक विस्तारित इलेक्ट्रिक स्क्रीन, दो यूएसबी टाइप-सी सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एयरबैग और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 90,567

     

    होंडा गोल्ड विंग टूर में एक बड़ा 1833 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 24 वाल्व, फ्लैट 6-सिलेंडर इंजन है जो 93 किलोवाट की ताकत और 170 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है. इसमें सुविधाजनक कम गति की गतिशीलता के लिए एक सुविधाजनक क्रीप फॉरवर्ड और बैक फ़ंक्शन भी शामिल है. इसमें थ्रॉटल-बाय-वायर (टीबीडब्ल्यू) सिस्टम के साथ-साथ चार राइडिंग मोड (टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन) शामिल हैं जो वास्तव में राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 होंडा CB200X भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.47 लाख

     

    होंडा की प्रमुख पेशकश के बारे में बताते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, अध्यक्ष और सीईओ, श्री त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “हमें भारत में नई गोल्ड विंग टूर लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. पिछले कुछ वर्षों में, होंडा गोल्ड विंग ने अपनी हाई-टेक फीचर्स और बेहद आरामदायक सवारी अनुभव के साथ दो-पहिया वाहनों पर लक्जरी टूरिंग के कॉन्सेप्ट को फिर से परिभाषित किया गया है. HMSI को यकीन है कि नई गोल्ड विंग टूर यात्रा प्रेमियों को उत्साहित करेगा और उनके भ्रमण अनुभव के स्तर को कई गुना बढ़ा देगा."

    Calendar-icon

    Last Updated on September 29, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल