होंडा ग्राज़िया 125 स्पोर्ट्स एडिशन Rs. 3,500 कैशबैक के साथ किया गया पेश
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बाकी मॉडल्स की तरह ग्राज़िया 125 स्पोर्ट्स स्कूटर के साथ भी समान कैशबैक स्कीम पेश की है. यह स्कीम 30 जून 2021 तक लागू है और सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा जो एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई स्कीम का चुनाव करेंगे. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए न्यूनतम राषि रु 40,000 है तब जाकर उन्हें रु 3,500 का कैशबैक मिलेगा. इस स्कूटर के अलावा होंडा टू-व्हीलर्स ने एक्स-ब्लेड, शाइन, हॉर्नेट 2.0, यूनिकॉर्न, ऐक्टिवा 6जी और डिओ के साथ यह ऑफर उपलब्ध कराया है. बता दें कि दिल्ली में फिलहाल होंडा ग्राज़िया 125 स्पोर्ट्स एडिशन की एक्सशोरूम कीमत रु 84,185 है.
ग्राज़िया 125 का यह स्पेशल एडिशन दो रंगों - पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रैड में उपलब्ध कराया गया है. नए रंगों और स्पोर्टी ग्राफिक्स के अलावा कंपनी ने स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया है. फीचर्स की बात करें तो होंडा टू-व्हीलर्स ने अपडेटेड ग्राज़िया 125 बीएस6 के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पेनल, स्टैंड इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक, आईडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, अलॉय व्हील्स, आईडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर के साथ 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ होंडा ईको तकनीक के अलावा अन्य आधुनिक तकनीक के साथ आता है. यह इंजन 8.14 बीएचपी ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है जिसे कंटिन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन या कहें तो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें : टू-व्हीलर बिक्री मई 2021: होंडा ने बेचे करीब 58,000 वाहन
अपडेटेड होंडा ग्राज़िया 125 बीएस6 के साथ नया एलईडी डीसी हैडलैंप दिया गया है जो बेहतर प्रकाश देता है और इंजन के स्थिर होने पर ये लाइट कम रोशनी नहीं देता. इसके साथ ही ये प्रकाश इंजन बंद या चालू होने की दशा में, इंटीग्रेटेड हैडलैंप बीम और पासिंग लाइट जलाने के समय भी मंद नहीं होता. कंपनी ने स्कूटर के साथ मल्टी-फक्शनल इग्निशन स्विच दिया है. नई स्कूटर के अगले हिस्से में नए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है जो 16एमएम बढ़ाया गया है. मल्टी-फंक्शनल स्विच से सुविधा बढ़ गई है और स्कूटर की चाबी से ही पेट्रोल की टंकी का ढक्कन खोला जा सकता है.