carandbike logo

होंडा ने H'Ness CB350 को भारत में ग्राहकों को सौंपना शुरु किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda H'Ness CB350 Deliveries Begin In India
H'Ness CB350 होंडा के बिगविंग डीलरशिप से भारत भर में बेची जा रही है. बाइक को पुरी तरह भारत में HMSI द्वारा बनाया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 22, 2020

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश भर में नई H'Ness CB350 रेट्रो-मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू कर दी है. बाइक के पहले बैच को हाल ही में डिस्पैच किया गया था, और अब इसे होंडा बिगविंग प्रीमियम डीलरशिप पर ग्राहकों को सौंपा जा रहा है. Honda H'Ness CB350 को पूरी तरह से भारत बनाया गया है और भविष्य में इसे अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा. बाइक 350-500 सीसी के आधुनिक-क्लासिक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जवा मोटरसाइकल और बेनेली इंपीरियाले 400 से मुकाबले करती है.

    यह भी पढ़ें: Exclusive: होंडा लॉन्च कर सकती है हॉर्नेट 2.0 आधारित कम दमदार मोटरसाइकिल

    v14vrch8

    Honda H'ness CB350 के DLX वेरिएंट की कीमत रु 1.85 लाख है.

    कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने ग्राहक डिलीवरी की शुरुआत पर बोलते हुए कहा, “H'ness-CB350 की शुरूआत भारत के लिए मज़ेदार सवारी अनुभव का विस्तार करने की हमारी कोशिश का प्रमाण है. सीबी डीएनए के साथ पैदा हुई यह मध्यम आकार के मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के जुनून और आकांक्षा का जश्न मनाती है. आज ग्राहक डिलीवरी शुरू होने के साथ, हम भारतीय सड़कों पर सवारी करने का एक नया मज़ा ला रहे हैं."

    g3s6md9o

    होंडा H'ness CB350 पर अपनी अन्य बाइक्स की तरह छह साल की वारंटी दे रही है.

    Honda H'ness CB350 के DLX वेरिएंट की कीमत रु 1.85 लाख से है, वहीं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर और डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ DLX प्रो वेरिएंट के लिए रु 1.90 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम गुरुग्राम) चुकाने होंगे. होंडा H'ness CB350 पर अपनी अन्य बाइक्स की तरह छह साल की वारंटी दे रही है, जिसमें तीन साल की मानक वारंटी और तीन साल की एक्सटेंडिड वारंटी शामिल है. बाइक में 20.78 bhp और 30 Nm बनाने वाला 348 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जबकि इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल