लॉगिन

दिवाली 2023 तक लॉन्च होगी नई 350 सीसी होंडा मोटरसाइकिल, एक क्रॉसओवर होने की संभावना

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस साल त्योहारी सीजन के दौरान एक नई 350 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी जो एक क्रॉसओवर/एडवेंचर मोटरसाइकिल हो सकती है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस साल त्योहारी सीजन के दौरान एक नई 350 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बनाई है. इसकी CB350RS और H’Ness CB350 के प्लेटफॉर्म पर बनी एक क्रॉसओवर/एडवेंचर/स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल होने की संभावना है. आगामी मॉडल के बारे में अभी जानकारी साफ नहीं हैं लेकिन यह वह मॉडल नहीं है, जिसे CB300X कहा जाना था. कंपनी अभी भी बाइक को लाने के बारे में सोच रही है क्योंकि होंडा जापान ने अभी तक इसे हरी झंडी नहीं दी है.

     

    Honda CB 350 RS 2022 08 08 T06 37 49 934 Z

    बाइक को CB350RS और H’Ness CB350 में लगा 350 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो 5,500 आरपीएम पर 21 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम पीक टॉर्क देता है. इन्ही में लगा 5-स्पीड गियरबॉक्स भी नई बाइक में दिया जा सकता है. 
     

    यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024 तक दो नए ईवी लॉन्च करेगा होंडा टू-व्हीलर्स

     

    जो अलग होगा वह है डिजाइन. हम उम्मीद करते हैं कि बाइक एक क्रॉसओवर और एडवेंचर मोटरसाइकिल लुक के साथ आएगी जिसमें लंबा सस्पेंशन ट्रैवल, अच्छा ग्राउंज क्लियरेंस और शायद स्विचेबल एबीएस भी मिल जाए. होंडा फिल्हाल देश में CB200X की बिक्री करती है लेकिन यह ज़्यादा सफल नहीं रही है. यह Hornet 2.0 पर आधारित है और एक नई डिज़ाइन के अलावा, मोटरसाइकिल में क्रॉसओवर के उपकरण नहीं हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 29, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें