carandbike logo

होंडा मई 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही Rs. 27,298 तक डिस्काउंट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Offers Discounts Of Up To 27298 Rupees On Select Cars This Month
होंडा कार्स इंडिया ने जैज़ प्रिमियम हैचबैक पर कुल रु 21,908 का लाभ मिल रहा है जिसमें रु 10,000 तक नकद छूट और रु 10,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 24, 2021

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने मई 2021 के लिए अपनी चुनिंदा कारों पर रु 27,298 तक लाभ दिए हैं. इन ऑफर्स को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है और जो भी ग्राहक नई होंडा कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो मई के महीने में इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. ऑफर्स होंडा अमेज़, डब्ल्यूआर-वी और जैज़ पर मिल रहे हैं. जगह और डीलरशिप के अलावा कार मॉडल के हिसाब से सभी ऑफर्स बदल जाएंगे. कंपनी ने स्टॉक बाकी रहने या 31 मई 2021 तक ही इन कारों पर लाभ दिया है. बता दें कि नई जनरेशन होंडा सिटी सेडान पर कोई छूट नहीं दी गई है.

    n58njv3जैज़ प्रिमियम हैचबैक पर कुल रु 21,908 का लाभ मिल रहा है

    होंडा कार्स इंडिया ने जैज़ प्रिमियम हैचबैक पर कुल रु 21,908 का लाभ मिल रहा है जिसमें रु 10,000 तक नकद छूट और रु 10,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. ग्राहक या तो नकद छूट या फिर रु 11,908 की एफओसी ऐक्सेसरीज़ ले सकते हैं. होंडा अमेज़ सबकॉम्पैक्ट सेडान पर सबसे ज़्यादा रु 27,298 तक छूट दी गई है जो एसएमटी पेट्रोल वेरिएंट पर मिली है. इसमें रु 10,000 तक नकद छूट और रु 15,000 ऐक्सचेंज बोनस के अलावा नकद छूट के बदले रु 12,298 की एफओसी ऐक्सेसरीज़ ले सकते हैं. इसके अलावा होंडा ने एसएमटी पेट्रोल के अलावा सभी मॉडल्स पर रु 15,000 ऐक्सचेंज बोनस दिया है.

    ये भी पढ़ें : निसान किक्स पर मिल रही ₹ 75,000 तक छूट, मई 2021 में कंपनी का ऑफर

    0dc53r4कार के साथ रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है

    होंडा डब्ल्यूआर-वी के साथ कंपनी ने रु 22,158 तक डिस्काउंट उपलब्ध कराया है. इन ऑफर्स में रु 10,000 तक की नकद छूट या 12,158 तक एफओसी ऐक्सेसरीज़ दी जा रही हैं. इसके अलावा कार के साथ रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. कंपनी ने अपनी चुनिंदा कारों पर रु 5,000 तक लॉयल्टी बोनस भी पेश किया है जो पहले से होंडा के ग्राहकों के लिए खासतौर पर लाया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल