होंडा सिटी स्पोर्ट CVT रु.14.89 लाख में हुई लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास

ड्राइविंग के शौकीनों को निराश करने वाली खबर यह है कि 'स्पोर्ट' शब्द होंडा की शानदार सेडान में केवल दिखावटी बदलाव लेकर आई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 20, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • होंडा सिटी स्पोर्ट केवल CVT ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत रु.14.89 लाख है
  • इसमें ऑल-ब्लैक कैबिन, ग्रे अलॉय और चुनिंदा बाहरी एलिमेंट्स के लिए ब्लैक फिनिश है
  • रेगुलर होंडा सिटी की तुलना में इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है

होंडा कार्स इंडिया ने होंडा सिटी स्पोर्ट के लॉन्च के साथ सिटी लाइनअप में एक नया वेरिएंट जोड़ा है. रु.14.89 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली सिटी स्पोर्ट, सिटी V CVT वैरिएंट से रु.49,000 ज़्यादा महंगी है. मीडिया स्टेटमेंट के अनुसार, सिटी स्पोर्ट 'सीमित यूनिट्स में' उपलब्ध होगी, लेकिन कंपनी ने यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि कुल कितनी यूनिट्स उपलब्ध होंगी. हालाँकि यह स्पोर्ट बैज रखती है, लेकिन दुर्भाग्य से सिटी रेंज में नई जोड़, नियमित सेडान की तुलना में ज़्यादा स्पोर्टी नहीं है, क्योंकि यह लोकप्रिय होंडा के लिए केवल एक कॉस्मेटिक बदलाव है.

 

यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: लॉन्च से पहले होंडा सिटी स्पोर्ट एडिशन की झलक दिखी

honda city sport launched in india at rs 14 89 lakh carandbike 4

सिटी स्पोर्ट के साथ ब्लैक-फिनिश्ड बूट लिप स्पॉयलर जोड़ा गया

 

बाहरी हिस्से में बदलावों में ग्रिल के लिए काला रंग, ग्रे मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स, तथा विंग मिरर केसिंग, शार्क फिन एंटीना और बूट लिप स्पॉयलर के लिए काला रंग शामिल है, जो भी काले रंग में हैं.

honda city sport launched in india at rs 14 89 lakh carandbike 2

डैशबोर्ड के लिए कंट्रास्ट लाल इन्सर्ट के साथ फुल ब्लैक रंग का कैबिन है

 

अंदर आपको सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि सिटी स्पोर्ट का कैबिन पूरी तरह से काले रंग का है. सीटें काले चमड़े से ढकी हुई हैं, साथ ही स्टीयरिंग व्हील भी, दोनों में कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग है, और डैशबोर्ड में लाल रंग का इंसर्ट है. सिटी स्पोर्ट में सात रंगों के साथ ‘रिदमिक’ एम्बिएंट लाइटिंग भी खास है - यह फीचर किसी अन्य सिटी वैरिएंट में उपलब्ध नहीं है. इन बदलावों के अलावा, सिटी स्पोर्ट में सिटी वी के फीचर सेट की झलक मिलती है.

honda city sport launched in india at rs 14 89 lakh carandbike 3

काले चमड़े की सीटें सिटी स्पोर्ट के लिए खास हैं

 

ड्राइविंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाए जाने के बावजूद, सिटी स्पोर्ट केवल CVT ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध होगी, जिसे 1.5-लीटर, i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा जो कि रेगुलर सिटी में है. होंडा का दावा है कि सिटी स्पोर्ट की ईंधन दक्षता 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक होगी.

honda city sport launched in india at rs 14 89 lakh carandbike 5

सिटी स्पोर्ट केवल पैडल शिफ्टर्स के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ ही उपलब्ध है

 

भारतीय बाजार में सिटी का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टुस, स्कोडा स्लाविया और ह्यून्दे वर्ना जैसी कारों से है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें