होंडा भारत में लॉन्च करने वाली है नई 110cc मोटरसाइकिल, किफायती होगा उत्पाद

हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया बिल्कुल नई और किफायती 110 सीसी की मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. इस मोटरसाइकिल के बारे में कार एंड बाइक से बात करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर, यादविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते बहुत से ग्राहक पब्लिक ट्रांसपोर्ट छोड़कर निजी वाहन की ओर रुख करेंगे. इन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए होंडा टू-व्हीलर्स किफायती मोटरसाइकिल पर काम कर रही है जो शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों की पसंद बने.

कार एंड बाइक के साथ बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि, “जैसे कि हम अनलॉक 5.0 में प्रवेश कर चुके हैं, ज़्यादा से ज़्यादा लोग निजी वाहन खरीदना पसंद करेंगे. हमारी रीसर्च में सामने आया है कि इस स्थिति में ग्राहक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पसंद नहीं कर रहे हैं और किफायती दो-पहिया वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं. जहां हमने प्रिमियम सेगमेंट में हॉर्नेट 2.0 और H'Ness CB 350 लॉन्च कर दी है, वहीं किफायती 110 सीसी मोटरसाइकिल पर भी काम कर रहे हैं. इस समय कोई जानकारी नहीं दी जा सकती कि नए उत्पाद को कब पेश किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें : होंडा ने भारत में लॉन्च की H'Ness CB 350 मोटरसाइकिल, कीमत ₹ 1.85 लाख
गुलेरिया की मानें तो, होंडा का 95 प्रतिशत वितरण और बिक्री का काम शुरू हो चुका है. जहां सितंबर में दो-पहिया वाहनों की होलसेल बिक्री हौसला बढ़ाने वाली हैं, वहीं इंडस्ट्री की असली दशा रिटेल बिक्री के सही आंकड़े सामने आने पर ही पता चलेगी. उन्होंने आगे कहा कि बिक्री में इस समय भी थोड़ उछाल देखा गया है जिसकी पूर्ती की जा चुकी है. त्योहारों का सीज़न आ चुका है और इस दौरान बेहतर बिक्री से दो-पहिया वाहन बाज़ार में खुशी का अनुमान लगाया जा रहा है.