carandbike logo

ह्यून्दे अल्कज़ार नए 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ होगी पेश, बुकिंग खुली

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Alcazar Introduced With New 1.5 Turbo GDi Petrol Engine; Bookings Open
ह्यून्दे मोटर इंडिय ने अल्कज़ार को नए 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. नए इंजन वाले वैरिएंट की कीमतों की घोषणा अभी बाकी है, हालांकि नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 27, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया अपनी अल्कज़ार एसयूवी लाइन-अप को नए 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. नया इंजन E20 (एथेनॉल) और RDE (रियल ड्राइव एमिशन) के अनुरूप है और यह अल्कज़ार पर मौजूदा 2.0 MPI पेट्रोल इंजन की जगह लेगा. नया टर्बो पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 158 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 1,500 – 3,500 आरपीएम के बीच 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक से जोड़ा जाएगा. नया 1.5 टर्बो जीडीआई वैरिएंट 7-स्पीड डीसीटी वैरिएंट के साथ सेगमेंट का सबसे अधिक ईंधन कुशल इंजन होने का दावा करता है, जिसका माइलेज 18 किमी/प्रतिलीटर है और 6-स्पीड मैनुअल के 17.5 किमी/प्रतिलीटर माइलेज से ज्यादा है.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे अल्कज़ार का नया प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 15.89 लाख

    j9mktg0s
    अल्कज़ार में कंपनी ने आगे की ग्रिल में थोड़े-बहुत बदलाव किये हैं और एक नया पडल लैंप लोगो देखने को मिलता है

    घोषणा पर बात करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा, "जैसा कि हम अपने मॉडल रेंज में ग्राहकों के अनुभवों को फिर से परिभाषित करना जारी रख रहे हैं, हमें ह्यून्दे अल्कज़ार को नए टर्बो पेट्रोल इंजन को परिभाषित करने वाले बेंचमार्क के साथ पेश करने में खुशी हो रही है, जो हमारे ग्राहकों की मांग को पूरा करता है. इसके अतिरिक्त हमने ह्यून्दे अल्कज़ार के डिजाइन को बेहतर किया है और साथ ही इस नए युग के गतिशीलता समाधान के साथ अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए नई तकनीकों के साथ पेश किया है. ह्यून्दे अल्कज़ार ह्यून्दे के लिए एक अच्छा बिक्री वाला मॉडल रहा है और ये नए बदलाव निश्चित रूप से ब्रांड के प्रति अधिक जुड़ाव लाएंगे. इसके अलावा, हम स्वच्छ गतिशीलता समाधान के सरकार के मिशन के साथ अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं और नया 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल पावरट्रेन आरडीई अनुपालन और ई20 ईंधन दोनों के साथ तैयार होगा."

    Hyundai
    चुनिंदा डीलरों ने एसयूवी के नए 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन लिए बुकिंग ₹25,000 में शुरू कर दी है 

    डिजाइन की बात करें तो अल्कज़ार में कंपनी ने आगे की ग्रिल में थोड़े-बहुत बदलाव किये हैं और एक नया पडल लैंप लोगो देखने को मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से एसयूवी में स्टॉप एंड गो और मानक वैरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं. 1.5 टर्बो GDi मोटर के साथ अल्कज़ार की बुकिंग चुनिंदा डीलरों पर ₹25,000 में शुरू हो गई है. आने वाले हफ्तों में कीमतों की घोषणा की जाएगी. ह्यून्दे अल्कज़ार को 1.5-लीटर डीजल CRDi इंजन के साथ बेचना जारी रखेगी जो अब RDE के अनुरूप भी है. यह 4,000 आरपीएम पर 114 बीएचपी और 1,500-2,750 आरपीएम के बीच 250 एनएम का टॉर्क बनाता है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल