carandbike logo

ह्यून्दे क्रेटा ने जनवरी 2023 में अपनी सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Creta Bags Highest-Ever Monthly Sales In January 2023
जनवरी 2023 में ह्यून्दे ने 15,037 क्रेटा कारों की बिक्री की, जो जून 2015 में लॉन्च होने के बाद से एसयूवी की अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री है. कंपनी ने भारत में लॉन्च होने के बाद से एसयूवी की 8.3 लाख से अधिक यूनिट्स बेची हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 3, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा ने जनवरी 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की है. पिछले महीने, कोरियाई कार निर्माता ने 15,037 क्रेटा कारों की बिक्री की, जो 2015 में लॉन्च के बाद से एसयूवी का अब तक का सबसे अच्छा मासिक बिक्री प्रदर्शन है. कंपनी की कुल बिक्री संख्या के अनुसार, जनवरी 2023 में ह्यून्दे इंडिया ने भारत में 50,106 वाहन बेचे, जिनमें से एसयूवी जैसे, टूसॉन, क्रेटा, वेन्यू, अल्कज़ार और कोना इलेक्ट्रिकी की सामूहिक रूप से 27,532 यूनिट्स बेची गई थीं.

    यह भी पढ़ें: 2022 ह्यून्दे क्रेटा नए S+ वेरिएंट के साथ हुई अपडेट, कंपनी ने नाइट एडिशन को भी किया लॉन्च

    औसतन, ह्यून्दे हर महीने क्रेटा की 12,200 से अधिक वाहन बेचती है, जिससे यह भारत में कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बना हुआ है, इसके बाद वेन्यू और ग्रांड आई10 निऑस का स्थान आता है. दरअसल, 2022 कैलेंडर वर्ष में ह्यून्दे ने 1,40,895 क्रेटा बेचीं थीं. कुल मिलाकर, पहली पीढ़ी की क्रेटा ने जून 2015 से फरवरी 2020 तक 4,67,030 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जबकि दूसरी पीढ़ी की क्रेटा ने मार्च 2020 से जनवरी 2023 तक 3,71,267 वाहनों की बिक्री दर्ज की. सामूहिक रूप से कंपनी ने अधिक बिक्री की है. भारत में लॉन्च होने के बाद से क्रेटा की कुल 8.3 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.

    Hyundai दूसरी पीढ़ी की क्रेटा ने मार्च 2020 से जनवरी 2023 तक 3,71,267 वाहन की बिक्री दर्ज की।

    ह्यून्दे ने हाल ही में वेन्यू और अल्कज़ार के साथ क्रेटा को बदला है ताकि आने वाले और कड़े BS6 नियमों का पालन किया जा सके. इसके साथ क्रेटा अब केवल 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, दोनों में अब एक आइडल-स्टॉप-स्टार्ट फंक्शन मिलता है. एसयूवी से 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प को हटा दिया गया है, हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि क्या इसे बाद के चरण में फिर से पेश किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त 2023 क्रेटा में अब मानक के रूप में छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इस्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट भी मिलते हैं.

    ह्यून्दे क्रेटा की कीमत वर्तमान में भारत में ₹10.84 लाख से ₹19.13 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल