carandbike logo

ह्युंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट की पहली झलक सामने आई, जल्द होगा ऑफिशियल डेब्यू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Grand i10 Facelift Revealed Ahead Of Official Debut
ह्युंडई की मशहूर हैचबैक ग्रैंड आई10 बहुत जल्द एक नए अवतार में लॉन्च होने वाली है। ह्युंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट की पहली झलक सामने आ गई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 31, 2016

हाइलाइट्स

  • ह्युंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
  • इस कार को पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है।
  • भारत में भी इस कार को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी है।
ह्युंडई की मशहूर हैचबैक ग्रैंड आई10 बहुत जल्द एक नए अवतार में लॉन्च होने वाली है। ह्युंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट की पहली झलक सामने आ गई है, हालांकि इस कार का ऑफिशियल डेब्यू भी बहुत जल्द होने वाला है। सामने आई तस्वीरें ह्युंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट के यूरोपियन वर्जन की है। ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग में काफी बदलाव किया गया है और कार में कई सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।
 
hyundai grand i10 facelift front 827x510

लुक की बात करें तो ह्युंडई ग्रैंड आई10 दिखने में मौजूदा मॉडल की तरह ही नज़र आती है लेकिन इस बार इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। कार में मस्क्यूलर बोनट, नया फ्रंट ग्रिल और नया राउंड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है। इसके अलावा कार में नया फ्रंट बंपर और राउंड फॉग लैंप भी नज़र आ रहे हैं।
 
hyundai grand i10 facelift rear 827x510

कार की साइड प्रोफाइल को देखें तो इसमें नया स्टाइलिश ओआरवीएम (ORVMs), नया 14-इंच स्पोर्टी एलॉय व्हील नज़र आ रहा है। कार के रियर सेक्शन में नया स्टाइलिश बंपर, नई टेल लैंप और नया स्पवॉयलर नज़र आ रहा है।
 
hyundai grand i10 facelift cabin 827x510

कार के अंदर अपडेटेड डुअल टोन केबिन और नई सीट लगाई गई है। कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट नेविगेशन सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एयर कंडिशनर, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट सीट वार्मर लगाया गया है। वहीं, सेफ्टी फीचर्स पर नज़र डालें तो कार में नया मल्टी-फंक्शन कैमरा, फ्रंट कोलिज़न वार्निंग सिस्टम, लेन वार्निंग सिस्टम, फ्रंट कैमरा सेंसर जैसे अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
 
hyundai grand i10 facelift rear 827x510

ह्युंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट के यूरोपियन वर्जन में दो तरह के पेट्रोल इंजन लगाए गए हैं जिसमें एक 1.0-लीटर और एक 1.25-लीटर इंजन शामिल है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। भारत में ये कार डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी। भारत में लॉन्च होने वाली इसी कार के फीचर्स में कई तरह के बदलाव भी हो सकते हैं जिसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Calendar-icon

Last Updated on August 31, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल