carandbike logo

कोरोनावायरस: ह्यूंदैई इंडिया फ्रांस की कंपनी के साथ वेंटिलेटर बनाएगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Collaborates With French Company To Increase Ventilator Production
भारत में वेंटिलेटर के उत्पादन और सपलाय बढ़ाने के लिए ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम (ALMS) नामक कंपनी के साथ हाथ मिलाया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 18, 2020

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई मोटर इंडिया की कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी है. कुछ ही दिन पहले कंपनी ने दक्षिण कोरिया से टेस्टिंग किट्स मंगवाए थे और अब देश में वेंटिलेटर की संख्या और बढ़ाने के लिए उसने एक फ्रांस की कंपनी के साथ सहयोग किया है. एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम (ALMS) के साथ ह्यूंदैई ने शुरू में 1,000 वेंटिलेटर बनाने को लक्ष्य रखा है जिसे आगे और बढ़ाया जाएगा. ये साझेदेरी तमिलनाडु और देश के अन्य राज्यों में वेंटिलेटर की आपूर्ति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. सांस की कमी को दूर करने के लिए और निरंतर ऑक्सीजन सपलाय सुनिश्चित करने के लिए कोरोनावायरस से प्रभावित रोगियों के लिए वेंटिलेटर बहुत महत्वपूर्ण उपकरण हैं.

    ह्यूंदैई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, एसएस किम ने कहा, "वेंटीलेटर और अन्य सांस के उपकरण कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण हैं और इसके लिए ह्यूंदैई और एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम एक स्थिर सपलाय सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. ह्यूंदैई हर तरह से समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस बीमारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में सरकार का समर्थन करना जारी रखेगा."

    kiqprju4

    ह्यूंदैई ने तमिलनाडु में पीपीई किट और राशन के पैकेट भी बांटे हैं. 

    पूरा देश कोरोनोवायरस महामारी से हर तरह से लड़ रहा है और ह्यूंदैई मोटर इंडिया और एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स का यह प्रयास भारत सरकार को घातक वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मजबूत करेगा. ये वेंटिलेटर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे क्योंकि कोरोनोवायरस सीधे रोगी के सांस लेने की प्रणाली असर करता करता है. ह्यूंदैई ने कुछ समय पहले तमिलनाडु मुख्य मंत्री राहत कोष में भी रू 5 करोड़ का योगदान दिया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल