carandbike logo

Pure EV ने ETryst 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का ख़ुलासा किया, जल्द होगा लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
IIT-Hyderabad Incubated Start-Up Pure EV Reveals ETryst 350 Electric Motorcycle, Launch Soon
प्योर ईवी ईट्रिस्ट 350 ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है और भारत में इसकी सबसे महंगी पेशकश भी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2021

हाइलाइट्स

    आईआईटी हैदराबाद के स्टार्टअप प्योर ईवी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ईट्रिस्ट 350 का खुलासा किया है. कंपनी अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कर रही थी और नई ई-मोटरसाइकिल बिक्री के लिए जाने वाली ब्रांड की सबसे महंगी पेशकश होगी. ETryst 350 को पूरी तरह से भारत में ही डिज़ाइन और बनाया जाएगा. मॉडल 3.5 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा और एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज का वादा करेगा. स्टार्ट-अप का कहना है कि पहले 50 डेमो वाहनों को मार्च 2021 के अंत तक डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव के लिए तैनात किया जाएगा. लॉन्च 15 अगस्त 2021 के लिए निर्धारित है.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 'स्विच दिल्ली' अभियान शुरू किया

    hl35nq78

    एक बार चार्ज करने पर कंपनी 120 किमी की रेंज का वादा कर रही है. 

    कंपनी के अनुसार, ईट्रिस्ट 350 भारत में प्रदर्शन के मामले में कई कम्यूटर मोटरसाइकिलों को कड़ी टक्कर देगी. प्योर ईवी पहले बाइक को बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे सहित मेट्रो शहरों में लॉन्च करेगी, जिसके बाद इसे अन्य शहरों में उतारा किया जाएगा. ई-मोटरसाइकिल का उत्पादन हैदराबाद में कंपनी के कारख़ाने में किया जाएगा. ईट्रिस्ट 350 में क्विक इनिशियल एक्सेलेरेशन के साथ 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होगी.

    0v3gma84

    वर्तमान में प्योर ईवी के पूरे भारत में 100 से अधिक टचप्वाइंट हैं. 

    प्योर ईवी ईट्रिस्ट 350 को लॉन्च के समय बैटरी पर पांच साल की वारंटी के साथ पेश किया जाएगा. अभी तक कीमत पर कोई बात नहीं की गई है लेकिन कंपनी का कहना है कि बाइक सस्ती रहेगी और हम इसके रु 1 लाख से कम होने की उम्नीद कर सकते हैं. वर्तमान में प्योर ईवी के पूरे भारत में 100 से अधिक टचप्वाइंट हैं और कंपनी सभी प्रमुख शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल