इंडिया बाइक वीक 2017: ये हैं इस शो की 5 बेहतरीन बाइक्स, पढ़ें इनकी खास जानकारी
गोआ में 24 और 25 नवंबर 2017 को आयोजित हुए इंडिया बाइक वीक में दुनियाभर की बाइक मेकर कंपनियों ने 15,000 से भी ज्यादा बाइक्स पेश कीं. इस साल आयोजित ये बाइक मेला अबतक का सबसे व्यापक शो रहा और हम आपके लिए इस बाइक वीक की सबसे बेहतरीन 5 बाइक्स लेकर आए हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
हाइलाइट्स
- BMW ने नई बाइक्स R 9 T रेसर और K 1600 B लॉन्च कीं
- ट्रायम्फ ने IBW 2017 में शोकेस की नई बाइक स्पीडमास्टर
- गोआ में हुए IBW 2017 में इंडियन ने स्काउट बॉबर लॉन्च की है
24-25 नवंबर 2017 को गोआ में हुए 15वें इंडिया बाइक में दुनियाभर की बड़ी मोटरसाइकल मैन्युफैक्चर कंपनियों ने अपनी बाइक्स देश में पेश कीं. इस साल आयोजित शो के अबतक का सबसे बड़ा और व्यापक मोटरसाइकल शो बताया गया है. इंडिया बाइक वीक 2017 में दुनियाभर की 15,000 से भी ज्यादा बाइक्स को शोकेस किया गया. इस कार्यक्रम में कई कंपनियों ने अपनी बाइक्स लॉन्च कीं, वहीं कुछ कंपनियों ने अपकमिंग मॉडल और कॉन्सैप्ट मॉडल भारत में पेश किए. जहां इस बाइक वीक में BMW मोटोरेड ने पहली बार एंट्री की और अपनी 2 नई बाइक लॉन्च कीं, वहीं इंडियन मोटरसाइकल ने भी बिल्कुल नई क्रूज़र मोटरसाइकल बाजार में उतारी. आज हम आपको इस शो की सबसे बेहतरीन 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.
BMW R 9 T रेसर
BMW R 9 T रेसर : इंडिया बाइक वीक 2017 में BMW ने सबसे पहले बाइक लॉन्च की शुरूआत की और भारत में अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च कीं. कंपनी ने पहली बाइक BMW R 9 T रेसर नाम की नई कैफे रेसर लॉन्च की. यह बाइक रेट्रो स्टाइल की है और कंपनी ने इसे बेहतरीन फीचर्स के साथ नई पेन्ट स्कीम से लैस किया है. BMW R 9 T रेसर में कंपनी ने 1170cc का इंजन लगाया है जो 110 bhp पावर और 116 Nm टॉर्क जनरेट करता है. BMW ने भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 17.30 लाख रुपए रखी है.
ये भी पढ़ें : BMW ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक R 9 T रेसर, ₹ 17.30 लाख एक्सशोरूम कीमत
BMW k 1600 B
BMW k 1600 B : BMW मोटोरेड ने इंडियन बाइक वीक में R 9 T रेसर के साथ नई 1600 B भी लॉन्च की है. यह एक बड़ी टूरिंग मोटरसाइकल है जो BMW के 1600 GLT पर बेस्ड है. 1600 GLT की तुलना में नई बाइक में छोटा विंडस्क्रीन लगाया गया है जो इलैक्ट्रॉनिक अडजस्टेबल है और बाइक में 37 लीटर स्टोरेज छमता भी दी गई है. कंपनी ने इस बाइक में 1649cc का इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 160 bhp पावर और 175 Nm टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 3 राइडिंग मोड्स के साथ बेहतरीन सस्पेंशन, एबीएस और डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. यह पूरी तरह निर्यात की गई है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 29 लाख रुपए है.
इंडियन स्काउट बॉबर
इंडियन स्काउट बॉबर : स्काउट बॉबर के साथ इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में अपना बाइक लाइन-अप बढ़ाया है. कंपनी ने बेहतरीन लुक और दमदार इंजन के साथ इस बइक को देश में लॉन्च किया है. कंपनी की यह बाइक इंडियन स्काउट पर आधारित है लेकिन इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इस बाइक में 1131cc का वी-ट्विन इंजन लगाया है जो 100 bhp पावर और 97.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक को रग्ड लुक देने के लिए इसमें मोटे टायर्स लगाए गए हैं. इंडियन ने भारत में स्काउट बॉबर की एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए रखी है. कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और दिसंबर 2017 से इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : इंडिया बाइक वीक 2017: इंडियन ने भारत में लॉन्च की स्काउट बॉबर, ₹ 12.99 लाख एक्सशारूम कीमत
ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर
ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर : ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने 2017 इंडिया बाइक वीक में अपनी नई बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर से पर्दा हटा लिया है. यह कंपनी की बोनेविल सीरीज़ का बिल्कुल नया मॉडल है और बोनेविल बॉबर पर आधारित है. बॉबर से अलग कंपनी ने नई स्पीडमास्टर में कई बदलाव किए हैं जिससे बाइक को रिफ्रेश लुक मिला है. ट्रायम्फ ने बोनेविल स्पीडमास्टर में भी बॉबर वाला इंजन लगाया है जो 1200cc का है. यह पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 76 bhp पावर और 106 Nm टॉर्क जनरेट करता है. माना जा रहा है कि कंपनी 2018 की शुरुआत में इसे लॉन्च करेगी और भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 11-12 लाख रुपए हो सकती है.
हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 फ्लैट ट्रैकर
हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 फ्लैट ट्रैकर : हार्ले-डेविडसन इंडिया ने IBW 2017 में अपनी 2018 सॉफटेल रेन्ज शोकेस की है जो दो महीने पहले ही लॉन्च की गई थी. इसके साथ ही कंपनी ने फ्लैट ट्रैक रेसर से भी पर्दा हटाया जो हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 पर बेस्ड है. राजपुताना कस्टम कंपनी के साथ बातचीत कर रहे थे और 2 महीने के भीतर ही कस्टम मेकर ने बाइक तैयार कर दी. इस कस्टमाइज़ेशन को लेकर हार्ले-डेविडसन का कहना है कि राजपुताना कस्टम के विजय सिंह का हाथ इस काम में काफी साफ है और हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 फ्लैट ट्रैकर के रूप में परिणाम आपके सामने है.
BMW R 9 T रेसर : इंडिया बाइक वीक 2017 में BMW ने सबसे पहले बाइक लॉन्च की शुरूआत की और भारत में अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च कीं. कंपनी ने पहली बाइक BMW R 9 T रेसर नाम की नई कैफे रेसर लॉन्च की. यह बाइक रेट्रो स्टाइल की है और कंपनी ने इसे बेहतरीन फीचर्स के साथ नई पेन्ट स्कीम से लैस किया है. BMW R 9 T रेसर में कंपनी ने 1170cc का इंजन लगाया है जो 110 bhp पावर और 116 Nm टॉर्क जनरेट करता है. BMW ने भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 17.30 लाख रुपए रखी है.
ये भी पढ़ें : BMW ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक R 9 T रेसर, ₹ 17.30 लाख एक्सशोरूम कीमत
BMW k 1600 B : BMW मोटोरेड ने इंडियन बाइक वीक में R 9 T रेसर के साथ नई 1600 B भी लॉन्च की है. यह एक बड़ी टूरिंग मोटरसाइकल है जो BMW के 1600 GLT पर बेस्ड है. 1600 GLT की तुलना में नई बाइक में छोटा विंडस्क्रीन लगाया गया है जो इलैक्ट्रॉनिक अडजस्टेबल है और बाइक में 37 लीटर स्टोरेज छमता भी दी गई है. कंपनी ने इस बाइक में 1649cc का इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 160 bhp पावर और 175 Nm टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 3 राइडिंग मोड्स के साथ बेहतरीन सस्पेंशन, एबीएस और डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. यह पूरी तरह निर्यात की गई है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 29 लाख रुपए है.
इंडियन स्काउट बॉबर : स्काउट बॉबर के साथ इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में अपना बाइक लाइन-अप बढ़ाया है. कंपनी ने बेहतरीन लुक और दमदार इंजन के साथ इस बइक को देश में लॉन्च किया है. कंपनी की यह बाइक इंडियन स्काउट पर आधारित है लेकिन इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इस बाइक में 1131cc का वी-ट्विन इंजन लगाया है जो 100 bhp पावर और 97.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक को रग्ड लुक देने के लिए इसमें मोटे टायर्स लगाए गए हैं. इंडियन ने भारत में स्काउट बॉबर की एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए रखी है. कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और दिसंबर 2017 से इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : इंडिया बाइक वीक 2017: इंडियन ने भारत में लॉन्च की स्काउट बॉबर, ₹ 12.99 लाख एक्सशारूम कीमत
ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर : ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने 2017 इंडिया बाइक वीक में अपनी नई बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर से पर्दा हटा लिया है. यह कंपनी की बोनेविल सीरीज़ का बिल्कुल नया मॉडल है और बोनेविल बॉबर पर आधारित है. बॉबर से अलग कंपनी ने नई स्पीडमास्टर में कई बदलाव किए हैं जिससे बाइक को रिफ्रेश लुक मिला है. ट्रायम्फ ने बोनेविल स्पीडमास्टर में भी बॉबर वाला इंजन लगाया है जो 1200cc का है. यह पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 76 bhp पावर और 106 Nm टॉर्क जनरेट करता है. माना जा रहा है कि कंपनी 2018 की शुरुआत में इसे लॉन्च करेगी और भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 11-12 लाख रुपए हो सकती है.
हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 फ्लैट ट्रैकर : हार्ले-डेविडसन इंडिया ने IBW 2017 में अपनी 2018 सॉफटेल रेन्ज शोकेस की है जो दो महीने पहले ही लॉन्च की गई थी. इसके साथ ही कंपनी ने फ्लैट ट्रैक रेसर से भी पर्दा हटाया जो हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 पर बेस्ड है. राजपुताना कस्टम कंपनी के साथ बातचीत कर रहे थे और 2 महीने के भीतर ही कस्टम मेकर ने बाइक तैयार कर दी. इस कस्टमाइज़ेशन को लेकर हार्ले-डेविडसन का कहना है कि राजपुताना कस्टम के विजय सिंह का हाथ इस काम में काफी साफ है और हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 फ्लैट ट्रैकर के रूप में परिणाम आपके सामने है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.