लॉगिन

चार दिन बाद सस्ते हो जाएंगे नए वाहन, नहीं लेना होगा लंबी अवधि का बीमा

1 अगस्त, 2020 से नई कारों और दोपहिया वाहनों के लिए 3 साल या पांच साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेने की ज़रूरत नहीं होगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवेपलमेंट अथॅरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) ने पिछले महीने ऐलान किया था कि नए वाहनों की ख़रीद पर 3 और 5 साल के लंबी अवधि वाले मोटर इंश्योरेंस पैकेज प्लान को लेना अब आवशयक नहीं होगा. आपको याद दिला दें कि 1 अगस्त 2020, यानि शनिवार से इस नए नियम को लागू किया जाएगा. ग्राहकों और कंपनियों के कई मुद्दों और चिंताओं को ध्यान में रखते लंबे समय की बीमा पैकेज नीति को वापस लेने का फैसला किया गया है.

    83mngcsk

    अब नए वाहनों के साछ एक साल की ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मोटर इंश्योरेंस लेने की ज़रूरत होगी.

    सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद सितंबर 2018 में नए बीमा नियम लाए गए थे जिसमें नई कारों और दोपहिया वाहनों के लिए तीन साल की थर्ड-पार्टी नीतियों को जारी करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन कुछ ऐसे कारण सामने आए जिनके चलते अब नियमों को दोबारा बदलना पड़ा है. इसमें लंबे समय के लिए वाहन का सही मूल्यांकन का हिसाब न लगा पाना, लोगों का समय से पहले ही वाहन बेच देना और लोन न चुका पाना शामिल है.

    egimr3so

    फैसले का मुख्य कारण है लंबे समय तक ख़राब सर्विस देने वाली इंश्योरेंस कंपनियां

    आईआरडीएआई ने कहा था कि ऐसी पॉलिसी ग्राहकों पर बोझ होगी अगर उन्हें खराब सर्विस मिले या नो क्लेम बोनस का आंकलन सही से ना हो. इसके चलते पॉलिसीधारकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. IRDAI ने बीमा कंपनियों से 1 सितंबर, 2019 से वाहनों के लिए स्टैंडअलोन स्वयं क्षति बीमा देने के भी कहा है, क्योंकि थर्ड-पार्टी का हिस्सा पहले से ही तीन या पांच साल की नीति के तहत कवर किया गया था. कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में इस नए फैसले से वाहनों की कीमतों में कमी आएगी जो कि ग्राहकों के लिए एक अच्छी ख़बर है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें