carandbike logo

इंडियन आर्मी ने प्रदूषण कम करने के लिए अपनाए इलैक्ट्रिक वाहन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Indian Army Adds Mahindra E Verito EVs To Its Official Fleet To Reduce Carbon Footprint
EESL और सेंट्रल SUV ने इन वाहनों के लिए हाथ मिलाया है और दिल्ली में भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए 10 इलैक्ट्रिक कारें उपलब्ध कराई जाएंगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2019

हाइलाइट्स

    केंद्र सरकार द्वारा वाहनों को इलैक्ट्रिक बनाए जाने की नीति पर अमल करते हुए इंडियन आर्मी ने भी सेना में फ्लीट वाहनों के लिए इलैक्ट्रिक कारों को चुना है. EESL और मिनिस्ट्री ऑफ पावर के सेंट्रल पीएसयू ने इन वाहनों के लिए हाथ मिलाया है और दिल्ली में भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए 10 इलैक्ट्रिक कारें उपलब्ध कराई जाएंगी. इंडियन आर्मी आने वाले समय में इन वाहनों की संख्या बढ़ाएगी जिसका मकसद पर्यावरण को बेहतर बनाने का है. फिलहाल इंडियन आर्मी को महिंद्रा ई-वेरिटो सप्लाई की जा रही है और इस प्रोजैक्ट के अलावा पीएमओ के साथ दिल्ली के कई ब्यूरोक्रैट्स को भी महिंद्रा ई-वेरिटो उपलब्ध कराई गई है.

    EESL के इस टेंडर के अलावा कई राज्य सरकारें भी वाहनों को इलैक्ट्रिक बनाने में अच्छा काम कर रही हैं. इलैक्ट्रिक तकनीक को पर्यावरण में फैले प्रदूषण का उपाय माना जा रहा है. इंधन वाले वाहनों की तुलना में इलैक्ट्रिक कारें नाम मात्र की हानिकारक हैं और अब सरकार ने इनपर लगने वाले जीएसटी को भी 12प्रतिशत से घटाकर 5प्रतिशत कर दिया है, ऐसे में ये वाहन कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. ज़्यादा से ज़्यादा लोग इलैक्ट्रिक वाहन अपनाएं इसके लिए फेम-2 स्कीम के अंतर्गत इलैक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी भी दी जा रही है.

    ये भी पढ़ें : ग्राहक के गैराज में धमाके के बाद जली कोना इलैक्ट्रिक, घटना की जांच कर रही ह्यूंदैई

    पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इंडियन आर्मी हमेशा आगे रही है और बहुत सारी बटालियन ऐसी हैं जिन्होंने ना सिर्फ पर्यावरण की बेहतरी के लिए कई पहल की हैं, बल्की कई फॉरेस्ट भी लगाए हैं जिनसे आने वाला समय बेहतर हो सके. भारत में इंडियन आर्मी घने जांगलों से लेकर आबादी वाले क्षेत्रों में है और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आर्मी देश में जहां भी होती है, वहां के लोगों को मिलकर सेना पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने का काम करती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल